Nov 8, 2023
भारत में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कुछ हटके बिजनेस शुरू किया और खूब सफलता पाई
Credit: iStock
इनमें दूध के कारोबारी भी शामिल हैं। यहां हम आपको दो सफल दूध के बिजनेस वेंचर के बारे में बताएंगे
Credit: iStock
पहला है DailyNinja, जिसकी शुरुआत में 2015 में तब 25 वर्षीय सागर यार्नलकर और 24 वर्षीय अनुराग गुप्ता ने मिलकर की थी
Credit: BCCL
DailyNinja एक सब्सक्रिप्शन आधारित दूध और ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप था
Credit: Twitter
ये स्टार्टअप सुबह-सुबह ग्रोसरी पहुंचाने के लिए शहर के दूधवालों को अपने नेटवर्क से जोड़ता है
Credit: iStock
2020 में टाटा ग्रुप की BigBasket ने DailyNinja को खरीद लिया था। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार उस डील की वैल्यू 48 करोड़ थी
Credit: BCCL
दूसरे अमीर दूधवाले हैं हरियाणा के डॉ अनिल जिंदल। वे एक समय घर-घर दूध पहुंचाते थे। 1990 में उन्होंने एसआरएस ग्रुप की शुरुआत की
Credit: BCCL
एसआरएस की फुल फॉर्म है 'सब रहो साथ', जो आज 5000 करोड़ रु का बिजनेस ग्रुप है
Credit: BCCL
आज ये ग्रुप ज्वैलरी, रियल्टी, एंटरटेनमेंट, रिटेल, फूड एंड बेवरेजेज, हार्डवेयर और हेल्थकेयर सेक्टर में भी कारोबार करता है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स