भारत के सबसे अमीर दूध वाले, एक का TATA दीवाना तो दूसरे ने बनाए 5000 करोड़

Kashid Hussain

Nov 8, 2023

अलग बिजनेस आइडिया

भारत में कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कुछ हटके बिजनेस शुरू किया और खूब सफलता पाई

Credit: iStock

​दूध के कारोबारी​

इनमें दूध के कारोबारी भी शामिल हैं। यहां हम आपको दो सफल दूध के बिजनेस वेंचर के बारे में बताएंगे

Credit: iStock

​DailyNinja की शुरुआत​

पहला है DailyNinja, जिसकी शुरुआत में 2015 में तब 25 वर्षीय सागर यार्नलकर और 24 वर्षीय अनुराग गुप्ता ने मिलकर की थी

Credit: BCCL

​दूध और ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप​

DailyNinja एक सब्सक्रिप्शन आधारित दूध और ग्रोसरी डिलीवरी स्टार्टअप था

Credit: Twitter

264% रिटर्न देने वाला स्टॉक

​दूधवालों का नेटवर्क​

ये स्टार्टअप सुबह-सुबह ग्रोसरी पहुंचाने के लिए शहर के दूधवालों को अपने नेटवर्क से जोड़ता है

Credit: iStock

​BigBasket ने DailyNinja को खरीदा ​

2020 में टाटा ग्रुप की BigBasket ने DailyNinja को खरीद लिया था। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार उस डील की वैल्यू 48 करोड़ थी

Credit: BCCL

​डॉ अनिल जिंदल​

दूसरे अमीर दूधवाले हैं हरियाणा के डॉ अनिल जिंदल। वे एक समय घर-घर दूध पहुंचाते थे। 1990 में उन्होंने एसआरएस ग्रुप की शुरुआत की

Credit: BCCL

​5000 करोड़ रु के मालिक​

एसआरएस की फुल फॉर्म है 'सब रहो साथ', जो आज 5000 करोड़ रु का बिजनेस ग्रुप है

Credit: BCCL

​ज्वैलरी, रियल्टी और एंटरटेनमेंट बिजनेस​

आज ये ग्रुप ज्वैलरी, रियल्टी, एंटरटेनमेंट, रिटेल, फूड एंड बेवरेजेज, हार्डवेयर और हेल्थकेयर सेक्टर में भी कारोबार करता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने दिया देश को पहला घर वाला AC, 70 साल से लोग फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें