Jan 29, 2024
पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति हैं शाहिद खान जिनकी नेटवर्थ भारतीय करेंसी में 98000 करोड़ रु से अधिक है
Credit: Times-Now-Digital
उनके बेटे टोनी खान रेसलिंग कंपनी AEW के प्रेसिडेंट हैं, जबकि बेटी शैना खान यूनाइटेड मार्केटिंग कंपनी की को-ओनर हैं
Credit: Times-Now-Digital
जमीन पोर्टल के अनुसार पाकिस्तान के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं मियां मुहम्मद मनशा, जिनकी फैमिली की नेटवर्थ 66500 करोड़ रु है
Credit: Times-Now-Digital
उनके 3 बेटे हैं। इनमें हसन मनशा निशात पावर के अलावा पाकिस्तान की 6 अन्य कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं
Credit: Times-Now-Digital
हसन के अलावा रजा मनशा डीजी खान सीमेंट कंपनी के सीईओ हैं, जबकि उमर मनशा निशात मिल्स के चीफ एग्जेक्यूटिव हैं
Credit: Times-Now-Digital
पाकिस्तान के कॉटन किंग सदरुद्दीन हशवानी की नेटर्थ 27500 करोड़ रु है। सदरुद्दीन के बेटे हसन अली एक्साइड पाकिस्तान के डायरेक्टर हैं
Credit: Times-Now-Digital
उनके दूसरे बेटे मुर्तजा Hashoo Group के डिप्टी चेयरमैन हैं। सदरुद्दीन की 3 बेटियां साराह, नादिया और शाजिया हैं
Credit: Times-Now-Digital
सर अनवर परवेज की नेटवर्थ 38250 करोड़ रु है। उनके बेटे दाऊद बेस्टवे कैश एंड कैरी लिमिटेड के एमडी हैं
Credit: Times-Now-Digital
वहीं रिजवान परवेज 2014 से यूनाइटेड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं
Credit: Times-Now-Digital
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स