अंबानी की शादी में मिलेंगे करोड़ों के रिटर्न गिफ्ट, देखें लिस्ट में क्या-क्या

Kashid Hussain

Jul 11, 2024

​अनंत अंबानी की शादी​

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले मेहमानों को महंगे रिटर्न गिफ्ट दिए जाएंगे

Credit: TNN/iStock

​महंगी घड़ियां​

VVIP मेहमानों को करोड़ों की कीमत वाली महंगी घड़ियां मिलेंगी। VVIP के अलावा बाकी मेहमानों को भी महंगे गिफ्ट मिलेंगे

Credit: TNN/iStock

सोने-चांदी के ताजा रेट

लोकल प्रोडक्ट

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार कई राज्यों से बनकर आए प्रोडक्ट भी मेहमानों को दिए जाएंगे। इन राज्यों में कश्मीर, गुजरात और यूपी शामिल हैं

Credit: TNN/iStock

​स्वदेश ऑर्गेनाइजेशन​

इसकी जिम्मेदारी 'स्वदेश ऑर्गेनाइजेशन' को दी गई है। विमल मजीठिया को 4 महीने पहले गिफ्ट तैयार करने का ऑर्डर मिला था

Credit: TNN/iStock

​बांधनी दुपट्टा और साड़ी​

विमल मजीठिया बांधनी दुपट्टा और साड़ी बनाने वाली कंपनी है। कंपनी ने 876 दुपट्टे और साड़ियां भेज दी हैं

Credit: TNN/iStock

​बनारसी फैब्रिक का बैग​

अन्य रिटर्न गिफ्ट में बनारसी फैब्रिक का बैग और असली जरी से बनी जंगला ट्रेंड वाली साड़ी भी शामिल है

Credit: TNN/iStock

​चांदी की नक्काशी वाले आर्टवर्क​

चांदी की नक्काशी वाले आर्टवर्क भी दिए जाएंगे, जिन्हें तेलंगाना के करीमनगर के कारीगरों ने बनाया है

Credit: TNN/iStock

​स्पेशल कैंडल्स और डिजाइनर फुटवियर्स​

राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों को लुई विटॉन का बैग, गोल्ड चेन, स्पेशल कैंडल्स और डिजाइनर फुटवियर्स दिए गए थे

Credit: TNN/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेल का शरबत पिया क्या? इन 3 गरीब राज्यों में होता है 99% उत्पादन

ऐसी और स्टोरीज देखें