Aug 28, 2023
RIL ने 46 वीं AGM में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को कंपनी को बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया।
Credit: twitter
मुकेश अंबानी AGM में 1977 के उस दिन को याद करते हुए भावुक हो गए जब उन्हें बोर्ड में शामिल किया गया था।
Credit: twitter
1977 में जब उनके पिता ने रिलायंस के निदेशक मंडल में शामिल किया तब वह केवल 20 साल के थे। वहीं अकाश, ईशा अंबानी की उम्र अभी 31 है।
Credit: twitter
उन्होंने कहा कि वह ईशा, आकाश और अनंत में अपने पिता धीरूभाई की झलक और उनकी लौ को चमकता हुआ देखते हैं।
Credit: twitter
मुकेश अंबानी ने कहा कि उनके बच्चों ने फाउंडर की मानसिकता को आत्मसात कर लिया है और वे धीरूभाई अंबानी के "उद्देश्य, दर्शन, जुनून और भावना" को लेकर चल रहे हैं।
Credit: twitter
उन्होंने कहा कि वह अगले पांच सालों तक कंपनी को लीड करते रहेंगे और बच्चों को भविष्य की सभी चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने के लिए तैयार और सशक्त बनाएंगे।
Credit: twitter
उन्होंने कहा, "मैं विशेष रूप से आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन करूंगा ताकि वे सामूहिक नेतृत्व प्रदान कर सकें और आने वाले दशकों में रिलायंस को विकास और मूल्य की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।"
Credit: twitter
उन्होंने आगे कहा कि 46 साल पहले इसकी स्थापना के समय से ही रिलायंस से जुड़ा हुआ हूं। फिर भी, यह मुझे कल की ही बात लगती है। क्योंकि मुझे रिलायंस की यात्रा का हर कदम याद है, हमने कहां से शुरुआत की थी और आज हम कहां खड़े हैं।
Credit: twitter
Thanks For Reading!
Find out More