Jul 18, 2023
रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सूनी टाटा था।
Credit: TataGroup
नवल एक अनाथालय में रहते थे। उनके जैविक पिता की मौत हो चुकी थी। उन्हें जमशेदजी टाटा के बेटे सर रतन टाटा और उनकी पत्नी नवाज बाई टाटा ने 13 साल की उम्र में गोद लिया था।
Credit: Twitter
नवल अपने गोद लेने वाले पल को याद करते हुए कहा था कि यह ऐसा था जैसे किसी ने जादू की छड़ी घुमाई हो और एक परी गॉडमदर के रुप में प्रकट हो गई हो।
Credit: TataGroup
उन्होंने एक बार कहा था कि मुझे गरीबी की पीड़ा का अनुभव करने का अवसर देने के लिए मैं भगवान का आभारी हूं, क्योंकि इसी ने मेरे चरित्र को आकार दिया।
Credit: TataGroup
रतन टाटा अपने पिता नवल टाटा के साथ जटिल संबंधों से लेकर अपनी दादी के रिश्तों के बारे में फेसबुक पर बातें शेयर कर चुके हैं।
Credit: TataGroup
रतन टाटा ने उस 'असुविधा' के बारे में बात करके शुरुआत की जो उन्हें और उनके भाई को अपने माता-पिता के तलाक के कारण झेलनी पड़ी थी।
Credit: TataGroup
रतन टाटा ने बताया कि “मेरा बचपन खुशहाल था, लेकिन जैसे-जैसे मैं और मेरे भाई बड़े होते गए, माता-पिता के तलाक के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Credit: TataGroup
उद्योगपति ने खुद के अपने पिता के बीच रिश्ते के बारे में बताया कि, “ यह कहना मुश्किल है कि कौन सही है या गलत। मैं वायलिन बजाना सीखना चाहता था, मेरे पिता ने पियानो पर जोर दिया। मैं अमेरिका में कॉलेज जाना चाहता था, उन्होंने यूके जाने पर जोर दिया।
Credit: TataGroup
Thanks For Reading!
Find out More