Jul 18, 2023

गोद लिए हुए पिता के बेटे हैं रतन टाटा, जानें माता-पिता की असली कहानी

आशीष कुशवाहा

रतन टाटा के माता-पिता कौन थे?

रतन टाटा के पिता का नाम नवल टाटा और माता का नाम सूनी टाटा था।

Credit: TataGroup

13 साल की उम्र में लिया गोद

नवल एक अनाथालय में रहते थे। उनके जैविक पिता की मौत हो चुकी थी। उन्हें जमशेदजी टाटा के बेटे सर रतन टाटा और उनकी पत्नी नवाज बाई टाटा ने 13 साल की उम्र में गोद लिया था।

Credit: Twitter

Online Game GST Review

जादू की छड़ी घूमने जैसा था वो पल

नवल अपने गोद लेने वाले पल को याद करते हुए कहा था कि यह ऐसा था जैसे किसी ने जादू की छड़ी घुमाई हो और एक परी गॉडमदर के रुप में प्रकट हो गई हो।

Credit: TataGroup

गरीबी की पीड़ा से मिला चरित्र को आकार

उन्होंने एक बार कहा था कि मुझे गरीबी की पीड़ा का अनुभव करने का अवसर देने के लिए मैं भगवान का आभारी हूं, क्योंकि इसी ने मेरे चरित्र को आकार दिया।

Credit: TataGroup

रतन टाटा और पिता नवल टाटा के कैसे संबंध थे?

रतन टाटा अपने पिता नवल टाटा के साथ जटिल संबंधों से लेकर अपनी दादी के रिश्तों के बारे में फेसबुक पर बातें शेयर कर चुके हैं।

Credit: TataGroup

माता-पिता का हुआ तलाक

रतन टाटा ने उस 'असुविधा' के बारे में बात करके शुरुआत की जो उन्हें और उनके भाई को अपने माता-पिता के तलाक के कारण झेलनी पड़ी थी।

Credit: TataGroup

बचपन था खुशहाल

रतन टाटा ने बताया कि “मेरा बचपन खुशहाल था, लेकिन जैसे-जैसे मैं और मेरे भाई बड़े होते गए, माता-पिता के तलाक के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Credit: TataGroup

पिता की राय उनसे थी बिलकुल अलग

उद्योगपति ने खुद के अपने पिता के बीच रिश्ते के बारे में बताया कि, “ यह कहना मुश्किल है कि कौन सही है या गलत। मैं वायलिन बजाना सीखना चाहता था, मेरे पिता ने पियानो पर जोर दिया। मैं अमेरिका में कॉलेज जाना चाहता था, उन्होंने यूके जाने पर जोर दिया।

Credit: TataGroup

Thanks For Reading!

Next: कौन भरता था मुग़लों का खजाना, जिनके दम पर बने लाल किला-ताजमहल जैसे अजूबे