Apr 8, 2024

भारत की नदी में मिली ये दुर्लभ चीज, बात बनीं तो विकसित भारत दूर नहीं

Prashant Srivastav

सतलज में मिला खजाना

हाल ही में सतलज नदी के रेत में दुर्लभ धातु टैनटेलम मिली है। जो भारतीय उद्योग जगत में क्रांति ला सकती है।

Credit: iStock

बेहद दुर्लभ

टैनटेलम बेहद कम मात्रा में पाया जाता है। धरती पर इसकी मात्रा केवल 0.002 फीसदी है। और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में इसकी बेहद मांग है।

Credit: iStock

ये खासियत बनाती है खास

इस धातु में जंग लगना बेहद मुश्किल है। इसकी वजह से लैपटॉप, मोबाइल फोन से से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने में बेहद कारगर है।

Credit: iStock

3017 डिग्री पर पिघलता है

टैनटेलम की एक और खासियत है कि यह बेहद उच्च तापमान (3017 डिग्री सेंटीग्रेड) पर पिघलता है।

Credit: iStock

कैपेसिटर बनाने में आता है कम

लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कैपेसिटर का यूज इसी धातु के जरिए होता है।

Credit: iStock

विकसित भारत में मिलेगी मदद

जिस तरह इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का वर्चस्व बढ़ रहा है, उससे विकसित भारत के निर्माण में बड़ी मदद मिलेगी।

Credit: iStock

भारत को ये फायदा

अगर इसका वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होता है तो भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के निर्माण लागत घट सकती है।

Credit: iStock

मेडिकल उपकरण बनाने में यूज

इसके अलावा मेडिकल उपकरण बनाने में टैनटेलम का भी इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अमेरिका से ज्यादा भारत में बिकता है AC,अकेली एक कंपनी ने बेच दिए 20 लाख