Feb 6, 2023

इस शख्स ने एक झटके में खरीद लिए 1200 करोड़ के घर,जानें राज

Prashant Srivastav

मुंबई में हुई डील

डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी के परिवार और उनके करीबियों ने मिलकर डील की है। कुछ यूनिट कंपनी के नाम पर भी खरीदे गए हैं।

Credit: iStock

एक ही दिन खरीदे सभी घर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ही दिन 28 हाउसिंग यूनिट खरीदे गए। और उनकी 3 फरवरी को रजिस्ट्री हुई।

Credit: Twitter

मुंबई के इस इलाके में हैं घर

रिपोर्ट के अनुसार सभी लग्जरी घर मुंबई के वर्ली इलाके में हैं।

Credit: BCCL

50-60 करोड़ है एक यूनिट की कीमत

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस डील में एक हाउसिंग यूनिट की कीमत 50-60 करोड़ रुपये तक है।(तस्वीर-प्रतीकात्मक)

Credit: ANI

बेहद बड़े हैं घर

रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक यूनिट का साइज 5000 वर्ग फुट तक है।(तस्वीर-प्रतीकात्मक)

Credit: BCCL

डील के पीछे ये वजह !

ऐसा कहा जा रहा है कि एक साथ रजिस्ट्री होने की वजह एक अप्रैल से लागू होने वाले नए टैक्स रेट हैं।

Credit: BCCL

बजट में नए प्रावधान

बजट में हाउसिंग प्रॉपर्टी सहित लॉन्गटर्म एसेट्स की बिक्री से हुए कैपिटल गेन्स के री-इन्वेस्टमेंट पर 10 करोड़ रुपए की सीमा लगा दी गई है। जो अभी नहीं है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: बाजार में अब नया पेट्रोल,इन कारों में होगा यूज,होगी बचत