Oct 21, 2023
राजस्थान में एक से एक अमीर राजा-महाराजा गुजरे, मगर इस समय राज्य का सबसे अमीर व्यक्ति एक बिजनेसमैन है
Credit: BCCL
ये हैं स्टील कंपनी ArcelorMittal के एग्जेक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल। वे दुनिया भर में एक चर्चित बिजनेसमैन हैं
Credit: BCCL
फोर्ब्स के अनुसार मित्तल की नेटवर्थ 1.22 लाख करोड़ रु है। इस समय वे दुनिया के 113वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं
Credit: BCCL
मित्तल की एक ही बेटी हैं वनीशा, जिनकी शादी 2004 में ब्रिटिश बिजनेसमैन अमित भाटिया से हुई थी
Credit: BCCL
फोर्ब्स के अनुसार बेटी की शादी पर मित्तल ने करीब 500 करोड़ रु खर्च किए थे
Credit: BCCL
राजस्थान के सादुलपुर में जन्मे 73 वर्षीय मित्तल के पिता भी स्टील के कारोबारी थे। उन्होंने करियर की शुरुआत फैमिली बिजनेस से ही की
Credit: BCCL
भारत सरकार के स्टील प्रोडक्शन पर अंकुश लगाने के चलते 26 साल की उम्र में मित्तल ने इंडोनेशिया का रुख किया और वहां स्टील कंपनी शुरू की
Credit: BCCL
उस कंपनी का नाम था PT Ispat Indo, जो बाद में दुनिया की प्रमुख स्टील और माइनिंग कंपनी ArcelorMittal बनी
Credit: BCCL
आज मित्तल को ग्लोबल लेवल पर स्टील इंडस्ट्री की रिस्ट्रक्चरिंग करने में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है
Credit: BCCL
इसके लिए उन्होंने उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स में कई कंपनियों को खरीदा
Credit: BCCL
मित्तल को दुनिया भर में कई अवॉर्ड मिले, जिनमें 1996 में 'Steelmaker of the Year' शामिल है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स