Jan 17, 2024
भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी लग्जरी चार्टर प्लेन ऑपरेटर कंपनियों में से एक है क्लब वन एयर। इसके फाउंडर हैं राजन मेहरा
Credit: BCCL
क्लब वन एयर के पास कई लग्जरी जेट्स हैं। इनमें सीआरजे-100, फाल्कन-2000, सेस्ना साइटेशन एक्सेल और सेस्ना साइटेशन सी II शामिल हैं
Credit: BCCL
कंपनी अपने जेट प्लेन के जरिए कॉर्पोरेट और स्पेशल एक्सपीरियंस चाहने वाले लोगों को सर्विसेज देती है
Credit: BCCL
अगस्त 2005 में राजन ने क्लब वन एयर की शुरुआत दिल्ली से की थी। फिर 2006 में उन्होंने मुंबई में ऑपरेशन शुरू किया
Credit: BCCL
क्लब वन एयर के क्लाइंट में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप की टाटा स्टील और अनिल अग्रवाल की वेदांता शामिल है
Credit: BCCL
वहीं एचसीएल टेक, अशोक लेलैंड, जेके सीमेंट, विजक्राफ्ट, ओएनजीसी और एनटीपीसी जैसी कंपनियां भी इसकी क्लाइंट हैं
Credit: BCCL
कंपनी जेट में पर्सनल अटेंडेंट्स के अलावा शेफ भी प्रोवाइड करती है, जो आपको पसंदीदा खाना परोसेगा
Credit: BCCL
ग्रोजो के अनुसार क्लब वन एयर का सालाना रेवेन्यू करीब 166 करोड़ रु है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स