Mar 14, 2024
कई बॉलीवुड सितारों के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर महंगी प्रॉपर्टी है। मगर कई सितारों की प्रॉपर्टी किसी न किसी वजह से बिक भी गई है
Credit: BCCL/iStock
पिछले साल फरवरी में गोदरेज ग्रुप ने राज कपूर के चेंबूर (मुंबई) वाले बंगले को 100 करोड़ रु में खरीदा था, जो 2 लाख वर्ग फीट में फैला है
Credit: BCCL/iStock
इस जमीन पर गोदरेज ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जिसकी बुकिंग वैल्यू करीब 500 करोड़ होगी
Credit: BCCL/iStock
भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के देहांत के बाद उनकी फैमिली ने उनके फेमस बंगले आशीर्वाद को बेचने का फैसला किया
Credit: BCCL/iStock
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के फाउंडर-चेयरमैन शशि किरन शेट्टी ने आशीर्वाद को 90 करोड़ की डील में खरीदा था
Credit: BCCL/iStock
जिन अमीरों के घर पाली हिल में मौजूद रहे हैं, उनमें सुनील दत्त भी शामिल हैं। मगर उनके घर की जमीन पर लोखंडवाला कंस्ट्रक्शन ने इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग बनाई
Credit: BCCL/iStock
इस बिल्डिंग में संजय दत्त ने चार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे। उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया, जहां उनकी परवरिश हुई
Credit: BCCL/iStock
दिलीप कुमार भी पाली हिल में रहते थे। उनके बंगले को अशर ग्रुप ने खरीदकर लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करने की प्लानिंग की
Credit: BCCL/iStock
इस बंगले की जमीन पर रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करने से अशर ग्रुप को करीब 900 करोड़ रु की इनकम होगी
Credit: BCCL/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स