दत्त-कपूर से लेकर इन दिग्गजों के बिक गए बंगले, अब अरबों में खेल रहे ये अमीर

Kashid Hussain

Mar 14, 2024

​मुंबई में प्राइम लोकेशन पर महंगी प्रॉपर्टी ​

कई बॉलीवुड सितारों के पास मुंबई में प्राइम लोकेशन पर महंगी प्रॉपर्टी है। मगर कई सितारों की प्रॉपर्टी किसी न किसी वजह से बिक भी गई है

Credit: BCCL/iStock

​राज कपूर के चेंबूर वाला बंगला​

पिछले साल फरवरी में गोदरेज ग्रुप ने राज कपूर के चेंबूर (मुंबई) वाले बंगले को 100 करोड़ रु में खरीदा था, जो 2 लाख वर्ग फीट में फैला है

Credit: BCCL/iStock

​बुकिंग वैल्यू करीब 500 करोड़ ​

इस जमीन पर गोदरेज ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जिसकी बुकिंग वैल्यू करीब 500 करोड़ होगी

Credit: BCCL/iStock

जेनसोल का शेयर गिरा

​राजेश खन्ना का आशीर्वाद ​

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के देहांत के बाद उनकी फैमिली ने उनके फेमस बंगले आशीर्वाद को बेचने का फैसला किया

Credit: BCCL/iStock

​90 करोड़ की डील​

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के फाउंडर-चेयरमैन शशि किरन शेट्टी ने आशीर्वाद को 90 करोड़ की डील में खरीदा था

Credit: BCCL/iStock

​इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग​

जिन अमीरों के घर पाली हिल में मौजूद रहे हैं, उनमें सुनील दत्त भी शामिल हैं। मगर उनके घर की जमीन पर लोखंडवाला कंस्ट्रक्शन ने इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग बनाई

Credit: BCCL/iStock

​संजय दत्त ने चार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे​

इस बिल्डिंग में संजय दत्त ने चार लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे। उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया, जहां उनकी परवरिश हुई

Credit: BCCL/iStock

​अशर ग्रुप ने खरीदा​

दिलीप कुमार भी पाली हिल में रहते थे। उनके बंगले को अशर ग्रुप ने खरीदकर लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करने की प्लानिंग की

Credit: BCCL/iStock

​900 करोड़ रु की इनकम ​

इस बंगले की जमीन पर रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट तैयार करने से अशर ग्रुप को करीब 900 करोड़ रु की इनकम होगी

Credit: BCCL/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जापान के 50000 येन भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर

ऐसी और स्टोरीज देखें