आ गया रेलवे का Zero वेटिंग लिस्ट प्लान, हर वक्त मिलेगी कंफर्म टिकट

Prashant Srivastav

Dec 15, 2023

वेटिंग लिस्ट टिकट बड़ा सिरदर्द

भारतीय रेलवे में कंफर्म टिकट लेना आज भी सिरदर्द बना हुआ है। रेलवे इस समस्या करने की तैयारी में है।

Credit: bccl/istock

अभी 10 हजार से ज्यादा ट्रेन

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अभी डेली 10754 ट्रेन ट्रिप लगती है।

Credit: bccl/istock

इस तरह खत्म होगा वेटिंग लिस्ट

इसके लिए कम से कम 30 फीसदी एक्सट्रा टेन बढ़ानी होगी। रेलवे अब इसी पर काम कर रहा है।

Credit: bccl/istock

कितना समय लगेगा

रेलवे के अनुसार 30 फीसदी एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने के लिए और डिमांड-सप्लाई गैप खत्म करने का काम इस दशक में पूरा होगा। यानी 5-6 साल लगेगा।

Credit: bccl/istock

हर रोज इतने नए ट्रैक

इस समय हर रोज 16 किलोमीटर नए ट्रैक बिछाए जा रहे हैं।

Credit: bccl/istock

पुराने ट्रेन हटाने का भी प्लान

इसके अलावा पुरानी करीब 7000-8000 ट्रेन को रिप्लेस भी किया जाएगा।

Credit: bccl/istock

फ्रेट कॉरिडोर से मिलेगी रफ्तार

ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर तैयार होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।

Credit: bccl/istock

नई ट्रेन पर फोकस

वंदेभारत स्लीपर कोच वाली ट्रेन के जरिए सरकार की कोशिश रेलवे की पहचान बदलने की है।

Credit: bccl/istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पुरखों के वसीयत में फंसा 'बिड़ला' परिवार, 16000 करोड़ का नहीं मिल रहा वारिस

ऐसी और स्टोरीज देखें