Sep 24, 2023
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
जोड़े की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी, जो शहर की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में से एक है।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
विंटेज और शाही लुक वाला उदयपुर का लीला पैलेस में एक बेहद महंगा शादी पैकेज है।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
पैलेस की वेबसाइट के मुताबिक शादी की सजावट की लागत जिसमें म्यूजिक और लाइटिंग शामिल है, 15-35 लाख के बीच होती है ।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
यदि पैलेस के ओबेरॉय उदयविलास का विकल्प चुनते हैं तो इस पैकेज की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
लीला पैलेस में शादी का कुल खर्च 2.0 करोड़ से 2.2 करोड़ के बीच हो सकता है।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
शादी में थाली की कीमत 5000 प्रति व्यक्ति है, जब इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं। तीन टाइम के हिसाब से 12000 रु. और करीब 300 मेहमानों के लिए लगभग 30 लाख होगा।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
150 कमरों की लागत एक रात के लिए लगभग 60 लाख रुपये आती है, जिसमें बिना बालकनी वाले कमरे भी शामिल हैं।
Credit: Leela-Palace-Udaipur
Thanks For Reading!
Find out More