Sep 24, 2023

इस पैलेस में राघव-परिणीति की शादी, एक टाइम की थाली की कीमत कर देगी हैरान

Ashish Kushwaha

​​उदयपुर में शादी ​

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने वाले हैं।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

​ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी​

जोड़े की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी, जो शहर की सबसे महंगी प्रॉपर्टी में से एक है।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

महिलाओं का हिस्सा जमीन जायदाद में

​विंटेज और शाही लुक ​

विंटेज और शाही लुक वाला उदयपुर का लीला पैलेस में एक बेहद महंगा शादी पैकेज है।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

​15-35 लाख की लाइटिंग​

पैलेस की वेबसाइट के मुताबिक शादी की सजावट की लागत जिसमें म्यूजिक और लाइटिंग शामिल है, 15-35 लाख के बीच होती है ।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

​2 करोड़ रुपये तक का खर्च​

यदि पैलेस के ओबेरॉय उदयविलास का विकल्प चुनते हैं तो इस पैकेज की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

कितना आता है कुल खर्च

लीला पैलेस में शादी का कुल खर्च 2.0 करोड़ से 2.2 करोड़ के बीच हो सकता है।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

थाली का खर्च

शादी में थाली की कीमत 5000 प्रति व्यक्ति है, जब इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं। तीन टाइम के हिसाब से 12000 रु. और करीब 300 मेहमानों के लिए लगभग 30 लाख होगा।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

कमरों का खर्च

150 कमरों की लागत एक रात के लिए लगभग 60 लाख रुपये आती है, जिसमें बिना बालकनी वाले कमरे भी शामिल हैं।

Credit: Leela-Palace-Udaipur

Thanks For Reading!

Next: कच्छे बेच-बेचकर कमा लिए 4400 करोड़ रु, इस शख्स के अंडरवियर का हर भारतीय दीवाना