Jan 2, 2023
By: Medha ChawlaMukesh Ambani के बड़े बेटे Akash Ambani की साल 2019 में श्लोका मेहता शादी हुई थी। अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का भी रोका हो गया है। उनकी होने वाली छोटी राधिका मर्चेंट है।
दोनों Shloka Mehta और Radhika Merchant के पिता सफल बिजनेसवुमन हैं। इनके पिता भी अरबपति हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ।
29 दिसंबर 2022 को राधिका और अनंत का रोका राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। राधिका अंबानी परिवार के हर फंक्शन में नजर आती रही हैं। राधिका शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।
राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं और राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
राधिका ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से की। इसके बाद उन्हेंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
मुकेश अंबानी की बड़ी बहु श्लोका मेहता की बात करें, तो बता दें कि वह रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी है। रसेल मेहता रोजी ब्लू के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
रोजी ब्लू एक डायमंड ज्वैलरी कंपनी है। रिपोर्ट्स की मानें, तो श्लोका मेहता भी करोड़ों की मालकिन हैं। श्लोका और आकाश अंबानी का एक बेटा भी है, जिसका नाम Prithvi Ambani है।
श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कील से शिक्षा ली। इसके बाद वे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी गईं और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एड पॉलिटिकल साइंस से भी पढ़ाई की।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स