Dec 02, 2023

कभी टेढ़ी गर्दन की वजह से उड़ा मजाक, आया सुसाइड का ख्याल, आज करोड़ों की मालकिन

Ashish Kushwaha

​​शारीरिक बनावट कामयाबी नहीं रोक पाती ​​

शारीरिक बनावट भले ही सफलता के राह में बाधक बन जाए, लेकिन किसी की कामयाबी को रोक नहीं पाती है।

Credit: Twitter

​​ राधिका गुप्‍ता ​​

एडलवाइज एमएफ की सीईओ राधिका गुप्‍ता ने इस बात को बखूबी सच साबित किया है।

Credit: Twitter

सहारा वाला मैसेज

​​टेढ़ी गर्दन पर उनका खूब मजाक बना​​

टेढ़ी गर्दन और भारतीय होने पर उनका खूब मजाक बना। स्‍कूल में अपनी टेढ़ी गर्दन और बोलने के भारतीय लहजे के कारण राधिका अक्सर बच्चों के बीच हंसी का पात्र बनती रहीं।

Credit: Twitter

​​राधिका ने हार नहीं मानी​​

स्कूल में उन्हें खूब बुली किया जाता, लेकिन राधिका ने हार नहीं मानी। कॉलेज गई तब भी मुश्किलों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

Credit: Twitter

You may also like

इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा GST...
अमेरिका में कितना होता है रेल का किराया,...

​7 बार इंटरव्यू में रिजेक्ट ​

7 बार इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई। राधिका टूट गई, लेकिन हार कर भी उन्होंने जीत हासिल कर ली।

Credit: Twitter

​​करोड़ों की कंपनी की सीईओ बनीं​​

22 साल की उम्र में जिस राधिका के मन में सुसाइड का ख्याल आया था, 33 साल की उम्र में वो करोड़ों की कंपनी की सीईओ बनीं।

Credit: Twitter

​​शार्क टैंक इंडिया​​

अब वह शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में बतौर जज नजर आने वाली हैं। जिसकी वजह से वह फिर चर्चा में हैं।

Credit: Twitter

​​कमियां ही मेरी खासियत​​

राधिका कहती है कि जो लोग मेरी बनावट पर कमेंट करते हैं तो मैं उससे कहती हूं, हां, मेरी आंखों में भेंगापन है और मेरी गर्दन टेढ़ी है, लेकिन ये मेरी कमियां नही बल्कि मेरी खास���यत है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा GST, भर रहा है खजाना

ऐसी और स्टोरीज देखें