Dec 02, 2023
शारीरिक बनावट भले ही सफलता के राह में बाधक बन जाए, लेकिन किसी की कामयाबी को रोक नहीं पाती है।
Credit: Twitter
एडलवाइज एमएफ की सीईओ राधिका गुप्ता ने इस बात को बखूबी सच साबित किया है।
Credit: Twitter
टेढ़ी गर्दन और भारतीय होने पर उनका खूब मजाक बना। स्कूल में अपनी टेढ़ी गर्दन और बोलने के भारतीय लहजे के कारण राधिका अक्सर बच्चों के बीच हंसी का पात्र बनती रहीं।
Credit: Twitter
स्कूल में उन्हें खूब बुली किया जाता, लेकिन राधिका ने हार नहीं मानी। कॉलेज गई तब भी मुश्किलों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
Credit: Twitter
7 बार इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के बाद उनकी हिम्मत टूट गई। राधिका टूट गई, लेकिन हार कर भी उन्होंने जीत हासिल कर ली।
Credit: Twitter
22 साल की उम्र में जिस राधिका के मन में सुसाइड का ख्याल आया था, 33 साल की उम्र में वो करोड़ों की कंपनी की सीईओ बनीं।
Credit: Twitter
अब वह शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में बतौर जज नजर आने वाली हैं। जिसकी वजह से वह फिर चर्चा में हैं।
Credit: Twitter
राधिका कहती है कि जो लोग मेरी बनावट पर कमेंट करते हैं तो मैं उससे कहती हूं, हां, मेरी आंखों में भेंगापन है और मेरी गर्दन टेढ़ी है, लेकिन ये मेरी कमियां नही बल्कि मेरी खास���यत है।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स