Oct 1, 2023
भारत में कई अरबपति ऐसे हैं, जो बहुत अधिक पढ़े- लिखे नहीं हैं। मगर बावजूद इसके वे बिजनेस में कामयाब हुए
Credit: BCCL
इनमें से एक हैं राधाकिशन दमानी, जो हाइपरमार्केट चेन DMart के फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 1.35 लाख करोड़ रु है
Credit: BCCL
दमानी केवल 12वीं पास हैं, बावजूद इसके दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला उन्हें अपना गुरु मानते थे
Credit: BCCL
दमानी ने 1999 में 'अपना बाजार' की फ्रेंचाइजी ली, मगर असफल रहे। फिर बोरवेल बनाना शुरू किया, पर उसमें भी कामयाब न हुए
Credit: BCCL
2002 में दमानी ने पहला डीमार्ट स्टोर खोला। तब ही उन्होंने तय किया कि वे किराए की जगह पर स्टोर नहीं खोलेंगे
Credit: BCCL
आज डीमार्ट के 300 से अधिक स्टोर 11 राज्यों में मौजूद हैं, जिनके लिए दमानी को कोई किराया नहीं देना
Credit: BCCL
किराया न देना एक बचत की तरह है, जिसका उपयोग वे ग्राहकों को सस्ता सामान बेचने में करते हैं
Credit: BCCL
उनकी कंपनी अन्य मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को जल्दी पेमेंट करती है, जिसके चलते वे भी डीमार्ट को छूट देती हैं
Credit: BCCL
इस छूट का इस्तेमाल डीमार्ट ग्राहकों को कम दाम पर सामान बेचने और अपना प्रॉफिट बढ़ाने में करती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स