Oct 31, 2023
भारतीयों की हमेशा से ही ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ यानी एस्ट्रोलॉजी, फिल्में और क्रिकेट में दिलचस्पी रही है।
Credit: Instagramastrotalk
जहां फिल्मों और क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं वहीं ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष) के क्षेत्र में ऐसा कुछ नही था।
Credit: Instagramastrotalk
ऐसे में पुनीत गुप्ता ने एस्ट्रोटॉक (Astrotalk) नाम की ऐप तैयार की।
Credit: Instagramastrotalk
उन्होंने इसके जरिए नया कॉन्सेप्ट लाया जो ग्राहकों को विश्वसनीय ज्योतिषियों से जोड़ती थी।
Credit: Instagramastrotalk
आज इसके ऐप को रणबीर कपूर, वीरेन्द्र सहवाग जैसे सेलेब्रिटी इंडरोर्स करते हैं।
Credit: Instagramastrotalk
ऑडियो कॉल और चैट के माध्यम से सलाह देने वाले कई ज्योतिषी एस्ट्रोटॉक ऐप पर लिस्टेड हैं, जो नए ग्राहकों को मुफ्त परामर्श सेवाएं प्रदान करते हैं।
Credit: Instagramastrotalk
पुनीत गुप्ता ने अक्टूबर 2017 में एस्ट्रोटॉक शुरू किया और यह अब मार्केट लीडर बन गया।
Credit: Instagramastrotalk
पुनीत ने जब नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया तो वह थोड़ा परेशान थे तब उनके एक दोस्त ने उन्हें ज्योतिषी की मदद लेने को कही। लेकिन पुनीत उस समय एस्ट्रोलॉजी में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते थे। वह अपनी दोस्त की इस बात पर काफी हंसे और बोले कि उनके जैसी शिक्षित व्यक्ति एस्ट्रोलॉजी में कैसे विश्वास कर सकती है?
Credit: Instagramastrotalk
साथ ही पुनीत के भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने दोस्त के साथ एक आईटी स्टार्टअप शुरू करेंगे। लेकिन यह स्टार्टअप 2 साल में बंद हो जाएगा, क्योंकि उनका साथी उनका साथ छोड़ देगा।फिर उन्होने कहा कि पुनीत कुछ समय बाद एक और स्टार्टअप शुरू करेंगे।
Credit: Instagramastrotalk
उसी ज्योतिषी ने तब पुनीत को एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करने का सुझाव दिया और कहा कि ऐसा व्यवसाय उनके लिए काफी सफल होगा।
Credit: Instagramastrotalk
तब पुनीत ने एस्ट्रोटॉक की शुरुआत की। और यह कंपनी काफी तेज गति से आगे बढ़ी और दुनिया की सबसे बड़ी एस्ट्रोलॉजी कंपनी बन गई।
Credit: Instagramastrotalk
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्रोलॉजी स्टार्टअप से पुनीत रोजाना करीब 30 लाख रुपये कमाते हैं। पुनीत ने विशेषज्ञ ज्योतिषियों को काम पर रखा और अब 1600 से अधिक ज्योतिषी उनसे जुड़े हुए हैं।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More