Oct 31, 2023

कभी ज्योतिष पर नहीं करते थे भरोसा, अब भविष्यवाणियों से डेली 30 लाख की कमाई

Ashish Kushwaha

​​ एस्ट्रोलॉजी​

भारतीयों की हमेशा से ही ‘ए’ ‘बी’ ‘सी’ यानी एस्ट्रोलॉजी, फिल्में और क्रिकेट में दिलचस्पी रही है।

Credit: Instagramastrotalk

Sim Swapping Scam

​एस्ट्रोलॉजी का ऑनलाइन विकल्प​

जहां फिल्मों और क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं वहीं ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी (ज्योतिष) के क्षेत्र में ऐसा कुछ नही था।

Credit: Instagramastrotalk

​एस्ट्रोटॉक ऐप​

ऐसे में पुनीत गुप्ता ने एस्ट्रोटॉक (Astrotalk) नाम की ऐप तैयार की।

Credit: Instagramastrotalk

कैसे करता है काम

उन्होंने इसके जरिए नया कॉन्सेप्ट लाया जो ग्राहकों को विश्वसनीय ज्योतिषियों से जोड़ती थी।

Credit: Instagramastrotalk

ये सेलेब्रिटी करते हैं इंडोर्स

आज इसके ऐप को रणबीर कपूर, वीरेन्द्र सहवाग जैसे सेलेब्रिटी इंडरोर्स करते हैं।

Credit: Instagramastrotalk

​ऑडियो कॉल और चैट के माध्यम से सलाह​

ऑडियो कॉल और चैट के माध्यम से सलाह देने वाले कई ज्योतिषी एस्ट्रोटॉक ऐप पर लिस्टेड हैं, जो नए ग्राहकों को मुफ्त परामर्श सेवाएं प्रदान करते हैं।

Credit: Instagramastrotalk

बना मार्केट लीडर​

पुनीत गुप्ता ने अक्टूबर 2017 में एस्ट्रोटॉक शुरू किया और यह अब मार्केट लीडर बन गया।

Credit: Instagramastrotalk

​एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी जिसने स्टार्टअप बनाया​

पुनीत ने जब नौकरी छोड़ बिजनेस शुरू किया तो वह थोड़ा परेशान थे तब उनके एक दोस्त ने उन्हें ज्योतिषी की मदद लेने को कही। लेकिन पुनीत उस समय एस्ट्रोलॉजी में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते थे। वह अपनी दोस्त की इस बात पर काफी हंसे और बोले कि उनके जैसी शिक्षित व्यक्ति एस्ट्रोलॉजी में कैसे विश्वास कर सकती है?

Credit: Instagramastrotalk

क्या थी भविष्यवाणी

साथ ही पुनीत के भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने दोस्त के साथ एक आईटी स्टार्टअप शुरू करेंगे। लेकिन यह स्टार्टअप 2 साल में बंद हो जाएगा, क्योंकि उनका साथी उनका साथ छोड़ देगा।फिर उन्होने कहा कि पुनीत कुछ समय बाद एक और स्टार्टअप शुरू करेंगे।

Credit: Instagramastrotalk

क्या मिला सुझाव?

उसी ज्योतिषी ने तब पुनीत को एस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में कुछ करने का सुझाव दिया और कहा कि ऐसा व्यवसाय उनके लिए काफी सफल होगा।

Credit: Instagramastrotalk

​सबसे बड़ी एस्ट्रोलॉजी कंपनी​

तब पुनीत ने एस्ट्रोटॉक की शुरुआत की। और यह कंपनी काफी तेज गति से आगे बढ़ी और दुनिया की सबसे बड़ी एस्ट्रोलॉजी कंपनी बन गई।

Credit: Instagramastrotalk

डेली 30 लाख रुपये की कमाई​

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्रोलॉजी स्टार्टअप से पुनीत रोजाना करीब 30 लाख रुपये कमाते हैं। पुनीत ने विशेषज्ञ ज्योतिषियों को काम पर रखा और अब 1600 से अधिक ज्योतिषी उनसे जुड़े हुए हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: 'जंग' जीतने में माहिर रतन टाटा, बंगाल से अमेरिका तक मनवाया लोहा