May 23, 2024
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने रोम में बुलगारी की 140वीं एनिवर्सरी समारोह में सबका ध्यान खींचा।
Credit: insta/priyankachopra
इसके पीछे की वजह प्रियंका चोपड़ा द्वारा पहना गया आलीशान नेकलेस रहा।
Credit: insta/priyankachopra
वोग के अनुसार, इस आश्चर्यजनक नेकलेस में लगभग 140 कैरेट के हीरे थे जिनका वजन 61.81 कैरेट है।
Credit: insta/priyankachopra
इस शानदार नेकलेस को पूरा करने में 2,800 घंटे लगे और इसकी कीमत 358 करोड़ रुपये ($43 मिलियन) है।
Credit: insta/priyankachopra
लेकिन भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार में इससे भी महंगे हीरे के नेकलेस देखने को मिले हैं जिनकी कीमत इससे भी ज्यादा है।
Credit: insta/priyankachopra
नीता अंबानी के पास हीरे का निकेलेस है जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Credit: insta/priyankachopra
नीता अबानी ने इसे अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन पहना था।
Credit: insta/priyankachopra
इतना ही नहीं नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के पास 451 करोड़ रुपये की कीमत का मौवाड एल'इनकम्पैरेबल 91-डायमंड नेकलेस है।
Credit: insta/priyankachopra
Thanks For Reading!
Find out More