Apr 30, 2024
प्राइवेट जेट की कीमत 25 करोड़ रु से लेकर 700 करोड़ रु तक होती है। इसलिए जेट खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं
Credit: iStock
वहीं जेट खरीदने के बाद आपको एक्सेसरीज और उसे अपग्रेड करने पर भी पैसा खर्च करना होगा
Credit: iStock
भारत में कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट है। इनमें मुकेश अंबानी, SRK और अमिताभ बच्चन शामिल हैं
Credit: iStock
ये सभी अरबपति प्राइवेट जेट की मैंटेनेंस पर सालाना करोड़ों रु खर्च करते हैं
Credit: iStock
इनमें पहला खर्च है इंश्योरेंस, जिस पर 50-60 लाख रु सालाना का खर्च आएगा
Credit: iStock
रिपोर्ट्स के अनुसार जेट की मैंटेनेंस पर सालाना 8 करोड़ रु तक का खर्च आता है
Credit: iStock
जेट के पार्किंग स्पेस को हैंगर कहते हैं। हैंगर में जेट पार्क करने का चार्ज 30 से 75 लाख रु तक हो सकता है
Credit: iStock
वहीं पायलट और बाकी स्टाफ की सैलरी का भी खर्च उठाना पड़ता है
Credit: iStock
इस तरह प्राइवेट जेट की लग्जरी का मजा लेने के लिए सालाना 9-10 करोड़ रु खर्च करने पड़ेंगे
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स