व्हाइट हाउस से भी बड़े घर में रहेंगे मोदी, दुनिया के सबसे अमीर भी रुकने के लिए हैं तरसते
Kashid Hussain
Jun 22, 2023
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं, जहां वे White House से चंद कदम दूर Blair House में ठहरेंगे
Credit: iStock
Blair House अमेरिका का ऑफिशियल प्रेसिडेंशियल गेस्ट हाउस है, जो व्हाइट हाउस से भी बड़ा है
Credit: Blair-House
1820 में बने Blair House को दुनिया का सबसे एक्सक्लूसिव होटल माना जाता है
Credit: Facebook
मस्क के लिए मोदी लकी
यहां बतौर गेस्ट राष्ट्राध्यक्ष, राजघराने के लोग और निर्वाचित राष्ट्रपति ही ठहरते हैं
Credit: Blair-House
Blair House में केवल वे लोग ही रुक सकते हैं जिन्हें राष्ट्रपति ऑफिशियली इनवाइट करें
Credit: Blair-House
यहां ठहरने वालों में एलिजाबेथ-II, इंदिरा गांधी और व्लादिमीर पुतिन शामिल हैं
Credit: Blair-House
फैमिली हाउस के तौर पर बनाए गए Blair House को अमेरिकी सरकार ने 1942 में खरीदा था
Credit: Blair-House
Blair House लगभग 70,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 110 कमरे हैं
Credit: Blair-House
इसके 14 गेस्ट रूम में से हर एक में ब्यूटी सैलून, एक्सरसाइज रूम और हॉट-कोल्ड किचन हैं
Credit: Blair-House
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अमेरिकियों पर भारतीयों का राज, USA में नौकरी मांगने को मजबूर
ऐसी और स्टोरीज देखें