Jan 13, 2024
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को केंद्र और राज्य सरकार सब्सिडी देती है।
Credit: Facebook/bccl
पीएम किसान योजना की सहायता से किसान सोलर पंप लगाकर बंजर जमीन में भी खेती कर सकते हैं।
Credit: Facebook/bccl
योगी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत कृषकों के हित में 60 प्रतिशत अनुदान देती है।
Credit: Facebook/bccl
सोलर पम्पों की स्थापना के लिए योगी सरकार किसानों को 168.63 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि का टॉप अप दिया है।
Credit: Facebook/bccl
सोलर पंप के कच्चे माल के मूल्य में वृद्धि होने के फलस्वरुप सोलर पैनल गत वर्ष के टेंडर मूल्य में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि हो गई थी।
Credit: Facebook/bccl
वर्ष 2023-24 के लिए 68.29 करोड़ और वर्ष 2024-25 के लिए 100.34 करोड़ रुपए यानी कुल 168.63 करोड़ रुपए के अतिरिक्त धनराशि का अनुमोदन किया है।
Credit: Facebook/bccl
किसानों को सोलर पम्पों की स्थापना से डीजल एवं बिजली पर खर्च में कमी आएगी।
Credit: Facebook/bccl
किसानों के बिजली जैसे खर्च को कम करने के लिए पीएम कुसुम योजना की शुरुआत हुई।
Credit: Facebook/bccl
किसान सब्सिडी लेकर सोलर पंप की स्थापना करेंगे। इसके जरिये बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
Credit: Facebook/bccl
इन सोलर पम्पों के स्थापना के लिए कुल 691.9540 करोड़ रुपए का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जाएगा।
Credit: Facebook/bccl
Thanks For Reading!
Find out More