Sep 19, 2022
सरकार की PM Kisan Maandhan Yojana काफी पसंद की जाती है। इसका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं।
Credit: iStock
यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी Pension Scheme है, जिसके तहत लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद हर महीने 3,000 रुपये की न्यूनतम पेंशन मिलती है।
Credit: iStock
पीएम किसान मानधन योजना के लिए योग्य छोटे और सीमांत किसानों को निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाना होगा।
Credit: iStock
यहां ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) को नकद में प्रारंभिक योगदान राशि दी जाएगी। ऑथेंटिकेशन के लिए वीएलई आधार नंबर, लाभार्थी का नाम और जन्म तिथि की की-इन करेगा।
Credit: iStock
वीएलई बैंक अकाउंट की जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और नामांकित की जानकारी भरकर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करेगा।
Credit: iStock
लाभार्थी की आयु के अनुसार सिस्टम देय मासिक योगदान की स्वतः गणना करेगा। इसके बाद एनरोलमेंट कम ऑटो डेबिट मैंडेट फॉर्म प्रिंट किया जाएगा और लाभार्थी द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा।
Credit: iStock
वीएलई इसे स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा। अंत में एक अद्वितीय किसान पेंशन अकाउंट नंबर उत्पन्न होगी और Kisan Card प्रिंट किया जाएगा।
Credit: iStock
PM Kisan Maandhan Yojana apply