इन दो लड़कों ने बदल दी दवाओं की दुनिया, 4 घंटे का ऑफर और कमाए 36000 करोड़

Kashid Hussain

Nov 1, 2023

​दवाएं और हेल्थकेयर का सामान ​

अकसर मेडिकल स्टोर पर सारी दवाएं और हेल्थकेयर का सारा सामान नहीं मिल पाता

Credit: BCCL

​ कंपनी का मेन लक्ष्य ​

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए फार्मईजी ने दवाओं और हेल्थकेयर आइटम की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की। ये कंपनी का मेन लक्ष्य था

Credit: BCCL

​धर्मिल शेठ और धवल शाह​

फार्मईजी की शुरुआत धर्मिल शेठ और डॉक्टर दोस्त धवल शाह ने मिलकर 2014 में की थी

Credit: BCCL

बढ़ेंगे तेल के दाम !

​हेल्थकेयर को अधिक सुलभ बनाना​

फार्मईजी का एक मकसद भारत में हेल्थकेयर को अधिक सुलभ बनाना था

Credit: BCCL

​ 150 से अधिक पार्टनर वेंडर​

फार्मईजी 150 से अधिक पार्टनर वेंडर के साथ मिलकर काम करती है और मुंबई-दिल्ली समेत 710 शहरों में दवाएं डिलीवर करती है

Credit: BCCL

​4 घंटे में दवाओं की डिलीवरी​

कंपनी का दावा है कि ये न्यूनतम 4 घंटे में ऑर्डर की गई दवाएं आपके दरवाजे पर पहुंचाएगी

Credit: BCCL

​98% पिन कोड कर रही कवर​

आज कंपनी देश भर के लगभग 98% पिन कोड पर हेल्थकेयर प्रोडक्ट पहुंचाती है

Credit: BCCL

​फार्मईजी की वैल्यूएशन​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी न्यूबर्गर बर्मन ने फरवरी में फार्मईजी की वैल्यूएशन 36600 करोड़ रु आंकी थी

Credit: BCCL

​3500 करोड़ रु का राइट्स इश्यू ​

अब कंपनी अपना कर्ज घटाने के लिए 3500 करोड़ रु का राइट्स इश्यू लेकर आई है, जो कि ओवरसब्सक्राइब हो चुका है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस महिला की दीवानी हैं ऐश्वर्या से शिल्पा शेट्टी तक, ड्रेस के लिए देती हैं मुंह मांगी कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें