Nov 10, 2022
क्या आपको पता है कि रेलवे ट्रेन में आप अपने लिए एक पर्सनल रूम भी बुक कर सकते हैं? जी हां, फर्स्ट क्लास कोच में आपको 2 तरह सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलती है।
Credit: Facebook-RailGyankosh
पहला है केबिन (Cabin) जिसमें चार लोगों की सीट होती है और दूसरा है कूप (Coupe), जिसमें दो लोगों की सीट होती है।
Credit: Facebook-RailGyankosh
अगर आप प्रीमियम ट्रेन में सफर कर रहे हैं, जैसे राजधानी या दुरंतो में, तो आपको खाना (Railway Food) भी कटलरी में सर्व किया जाता है।
Credit: Facebook-RailGyankosh
केबिन और कूप में यात्रियों के लिए बेल भी लगी है, जिसकी मदद से आप अटेंडेंड को बुला सकते हैं और सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Credit: Facebook-RailGyankosh
इसके अलावा आपको शावर रूम भी मिल सकता है, जिसमें आप आराम से स्नान कर सकते हैं।
Credit: Facebook-RailGyankosh
ट्रेन में फर्स्ट क्लास बाकी क्लास की तुलना में काफी महंगा होता है, लेकिन यह आपके लिए आरामदायक भी उतना ही है।
Credit: Facebook-RailGyankosh
अगर आप ट्रेन में सफर के दौरान एक ही सीट में बैठे- बैठे थक जाते हैं, तो आप गैलरी में चल भी सकते हैं।
Credit: Facebook-RailGyankosh
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स