3.5 लाख है दौलत, तो अंबानी और वॉरेन बफेट के साथ होगी गिनती, कहलाएंगे 'अमीर'

Kashid Hussain

Jul 25, 2024

​टॉप 10% अमीर आबादी​

अमीरी के मामले में दुनिया की टॉप 10% आबादी में शामिल होने के लिए आपको करोड़पति होने की भी जरूरत नहीं है

Credit: Canva/TNN

​78 लाख रु हो नेटवर्थ​

क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार यदि आपके पास 93170 डॉलर (78 लाख रु) हैं तो आप दुनिया के टॉप 10% अमीरों में शामिल हैं

Credit: Canva/TNN

सोने-चांदी के ताजा रेट

​टॉप 50% अमीर​

वहीं अगर दुनिया के टॉप 50% अमीरों की बात करें तो उनमें शामिल होने के लिए आपको सिर्फ 4210 डॉलर या 3.52 लाख रु चाहिए

Credit: Canva/TNN

3.52 लाख रु

जी हां जिन लोगों के पास 3.52 लाख रु हैं, वो दुनिया के टॉप 50 फीसदी अमीर लोगों में शामिल है

Credit: Canva/TNN

​आधी आबादी की नेटवर्थ​

इसका मतलब ये भी है कि दुनिया की आधी आबादी की नेटवर्थ भारतीय करेंसी के लिहाज से 3.52 लाख रु से कम है

Credit: Canva/TNN

​टॉप 1 फीसदी अमीर​

जिन लोगों के पास 871,320 डॉलर या 7.30 करोड़ रु हैं, वे दुनिया के टॉप 1 फीसदी अमीर लोगों में शामिल हैं

Credit: Canva/TNN

​1.9 करोड़ अमेरिकी लोग शामिल​

ऐसे लोगों में 1.9 करोड़ अमेरिकी लोग शामिल हैं, जिनकी नेटवर्थ 7.30 करोड़ रु या इससे अधिक है

Credit: Canva/TNN

​कुल दौलत का 85 प्रतिशत ​

दुनिया के टॉप 10 फीसदी अमीर व्यस्कों के पास दुनिया की कुल दौलत का 85 प्रतिशत हिस्सा है

Credit: Canva/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेपाल में प्याज-टमाटर का रेट कितना, भारत से सस्ता या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें