Dec 19, 2023
IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुंबई में हुआ।
Credit: ICC
IPL के इतिहास में पैट कमिन्स सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं।
Credit: ICC
पैट कमिन्स को सनराइजर हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है।
Credit: ICC
लेकिन क्या आपको पता है कि यह रकम ऑस्ट्रेलियन करेंसी में कितनी होगी।
Credit: ICC
बात ऑस्ट्रलिया की करेंसी करें तो 1 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की वैल्यू करीब 56 रुपये होती है।
Credit: ICC
इस तरह पैट कमिन्स को खरीदी गई 20.50 करोड़ रुपये को यदि अस्ट्रेलियन करेंसी में करें तो यह लाखों में होती है।
Credit: ICC
20.50 करोड़ रुपये को अस्ट्रेलियन करेंसी में बदलने पर यह 37 लाख अस्ट्रेलियन डॉलर होंगे।
Credit: ICC
यानी भारत में यह रकम भले करोड़ो में हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में यह लाखों डॉलर में गिनी जाएगी।
Credit: ICC
Thanks For Reading!
Find out More