Dec 19, 2023

कमिंस के 20 करोड़ बन जाएंगे 37 लाख, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बदलेगी रुपये की हैसियत

Ashish Kushwaha

​IPL 2024​

IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन दुंबई में हुआ।

Credit: ICC

​पैट कमिन्स सबसे महंगे खिलाड़ी​

IPL के इतिहास में पैट कमिन्स सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं।

Credit: ICC

Happy Forgings IPO

SRH ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा​

पैट कमिन्स को सनराइजर हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है।

Credit: ICC

​ऑस्ट्रेलियन करेंसी में कितनी होगी रकम​

लेकिन क्या आपको पता है कि यह रकम ऑस्ट्रेलियन करेंसी में कितनी होगी।

Credit: ICC

​1 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की वैल्यू रुपये में​

बात ऑस्ट्रलिया की करेंसी करें तो 1 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की वैल्यू करीब 56 रुपये होती है।

Credit: ICC

करोड़ रुपये ऑस्ट्रेलिया में होंगे लाख डॉलर

इस तरह पैट कमिन्स को खरीदी गई 20.50 करोड़ रुपये को यदि अस्ट्रेलियन करेंसी में करें तो यह लाखों में होती है।

Credit: ICC

​37 लाख अस्ट्रेलियन डॉलर होगी वैल्यू​

20.50 करोड़ रुपये को अस्ट्रेलियन करेंसी में बदलने पर यह 37 लाख अस्ट्रेलियन डॉलर होंगे।

Credit: ICC

करेंसी की वजह से यह अंतर

यानी भारत में यह रकम भले करोड़ो में हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया में यह लाखों डॉलर में गिनी जाएगी।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: इतने लाख में पूरा होगा फार्म हाउस का सपना, सोलन से खंडाला तक का रेट चार्ट