पाक में Parle-G की गजब दीवानगी, 10 गुना ज्यादा कीमत में खरीदने को तैयार पाकिस्तानी

Kashid Hussain

Aug 22, 2023

​पारले-जी बिस्किट ​

भारत में बहुत कम ऐसे लोग होंगे, जिन्होंने पारले-जी बिस्किट न खाया हो और इसकी जानकारी न हो

Credit: BCCL

​चाय पारले-जी बिस्किट के बिना अधूरी​

भारत में तो अब भी बहुत से लोगों की चाय पारले-जी बिस्किट के बिना अधूरी है

Credit: Twitter

​पैकेट पर छपी लड़की​

पारले-जी की ही तरह बिस्किट के पैकेट पर छपी लड़की भी खूब फेमस है, जो कि सिर्फ एक इलस्ट्रेशन है

Credit: BCCL

ISRO के सफल मिशन

​पाकिस्तान और अमेरिका​

क्या आप जानते हैं कि पारले-जी बिस्किट भारत के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका तक में बिकता है

Credit: iStock

​5 रुपये वाले पैक का वजन ​

भारत में पारले जी के 5 रुपये वाले पैक का वजन 50 ग्राम होता है

Credit: BCCL

​ 83 रु में 56.5 ग्राम के 8 पैकेट​

वहीं अमेरिका में 1 डॉलर यानी 83 रु में 56.5 ग्राम के 8 पैकेट आते हैं, जो एक बड़े पैक में होते हैं

Credit: BCCL/iStock

​5 रु के पैक में 27.2 ग्राम पारले-जी बिस्किट​

यानी अमेरिका में 5 रु के पैक में 27.2 ग्राम पारले-जी बिस्किट मिलते हैं

Credit: BCCL

​पाकिस्तान में पारले-जी बिस्किट​

वहीं पाकिस्तान में पारले-जी बिस्किट की कीमत भारत के मुकाबले 10 गुना है

Credit: Twitter

​50 रु हो गई कीमत ​

रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई बढ़ने से 5 रु वाले पारले-जी की कीमत पाकिस्तान में वहां की करेंसी में 50 रु हो गई है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नीता अंबानी के पास है इस कंपनी का हैंडबैग, एक की कीमत में खरीद लेंगे बंगला-गाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें