Mar 5, 2024
पारले जी भारत में बहुत फेमस बिस्किट है। 30 सालों से मार्केट में इस बिस्किट की खास पहचान बनी हुई है
Credit: BCCL
पारले जी बनाने वाली कंपनी पारले प्रोडक्ट्स ने 30 सालों में इसके छोटे पैकेट की कीमतों में सिर्फ 1 रु का इजाफा किया है
Credit: BCCL
इसका छोटा पैकेट आज 5 रु का है, जबकि 1994 में इसी पैकेट की कीमत 4 रु थी
Credit: BCCL
कोरोना काल में 2021 में पारले ने अपने बिस्किट की कीमतों में 1 रु की बढ़ोतरी की थी
Credit: BCCL
वरना 1994 से 2021 तक करीब 27 सालों के दौरान इस पैकेट का रेट 4 रु ही रहा
Credit: BCCL
हालांकि इस दौरान कंपनी ने इस पैकेट का वजन कम किया है। 1994 में इसका वजन 100 ग्राम था
Credit: BCCL
उसके बाद इसे घटाकर 92 ग्राम और फिर 88 ग्राम किया गया। आज इस पैकेट का वजन 55 ग्राम रह गया है
Credit: BCCL
पारले जी रिटेल बिक्री में 5000 करोड़ रु का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय एमएफसीजी ब्रांड रहा है
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More