Dec 5, 2022
By: Medha Chawlaलोन ग्राहकों के लिए RBI और बैंक आए दिन कोई ना कोई बदलाव करते रहते हैं। अब आने वाले दिनों में घर खरीदारों के लिए Home Loan का प्रोसेस और भी आसान होगा।
वह दिन अब दूर नहीं है जब आपको होम लोन के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आपको घर बैठे ही लोन मिल जाया करेगा।
होम लोन का प्रोसेस पूरी तरह से पेपरलेस होने जा रहा है। इस प्रोसेस के शुरू होने के बाद ग्राहकों को होम लोन और भी आसानी और जल्दी से मिल जाएगा।
लोन ग्राहकों को सारे दस्तावेज डिजिटल रूप में अपलोड और वैरिफाई करने होंगे। यानी अब घर बैठे ऑनलाइन ही सब कुछ हो जाएगाा। लोन को डिजिटल डॉक्यूमेंटेशन की कैटेगरी में शामिल किया गया है।
पेपरलेस होम लोन प्रक्रिया में बैंकों की लागत घटेगी। इसका सीधा फायदा कम प्रेसेसिंग फीस के रूप में ग्राहकों को मिलेगा। अभी ग्राहकों को लोन राशि के 0.25 फीसदी से 1.5 फीसदी के बराबर प्रेसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
इसमें डिजिटल लॉकर का रोल अहम हो सकता है। ग्राहकों के डॉक्यूमेंट्स इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में डिजिटल लॉकर में डिपॉजिट होंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यानी MeitY ने लोन की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए प्रोसेस को आसान बना दिया है। जी हां, होम लोन की प्रक्रिया डिजिटलाइज हो रही है।
इस संदर्भ में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि होम लोन को डिजिटल कैटेगरी में लाने की इजाजत मिल गई है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स