Mar 21, 2023
पैन कार्ड खो गया है तो 5 मिनट में ऐसे डाउनलोड करें ePAN
Ashish Kushwahaपहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट (https://www।incometax.gov.in/ ) पर लॉग इन करें।
यहां ‘Instant E PAN’ ऑप्शन चुनें। ये ऑप्शन नहीं दिखने पर Show More पर टैप करें दिख जाएगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे ‘New E PAN’ ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
यहां पर पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स भर दें।
सबसे नीचे ‘Accept’ का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें।
क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, इसे टाइप करके ‘Confirm’ कर दें।
ऐसा करते हुए आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पैन कार्ड का डिजिटल कॉपी PDF फॉर्म में आ जाएगा।
अगर पैन कार्ड की हार्ड कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करिए।
Thanks For Reading!
Next: 84 हजार करोड़ की मालिकन हैं ये 41 साल की महिला, जानें क्या करती हैं काम
Find out More