Feb 27, 2024

इस महिला ने छोड़ी 145 करोड़ की नौकरी, बना दी 8300 करोड़ की कंपनी

Ramanuj Singh

पाक मूल की अमेरिकी बिजनेस वुमन हैं सुनीरा मधानी

पाकिस्तानी मूल की सुनीरा मधानी अमेरिका में जानी मानी बिजनेस वुमन हैं।

Credit: Twitter-X

​​फाइनेंस में ग्रेजुएट हैं सुनीरा​

सुनीरा मधानी अमेरिका के फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया।

Credit: Twitter-X

​​पेमेंट प्रोसेसर कंपनी में किया काम​

सुनीरा मधानी ने अमेरिका के अटलांटा के पेमेंट प्रोसेसर कंपनी 'फर्स्ट डेटा' के लिए काम किया।

Credit: Twitter-X

नौकरी में मन नहीं लगा तो अपनी कंपनी बनाई

नौकरी में मन नहीं लगा तो अपने भाई संग मिलकर वह अपनी ही एक कंपनी बनाने पर विचार करने लगी।

Credit: Twitter-X

​​स्टैक्स नाम से बनाई कंपनी​

सुनीरा मधानी साल 2014 में अपने भाई रहमतुल्ला के साथ मिलकर स्टैक्स कंपनी बनाई।

Credit: Twitter-X

​पहली बार में ही 100 ग्राहक बना लिए​

मधानी ने मंथली सब्सक्रिप्शन वाला एक प्लेटफॉर्म खड़ी की और ऑरलैंडो में पहली बार में ही 100 ग्राहक बना लिए।

Credit: Twitter-X

कंपनी के लिए 145 करोड़ का आया ऑफर

इसी दौरान उनके पास उनकी कंपनी स्टैक्स को खरीदने के लिए 145 करोड़ रुपये का ऑफर आया, लेकिन ठुकरा दिया।

Credit: Twitter-X

सुनीरा उद्यमी बनने की खाई कसम

उन्होंने महिला उद्यमी बनाने की कसम खाई है, इसके लिए उन्होंने सीईओ स्कूल की स्थापना की।

Credit: Twitter-X

खड़ी कर दी ​8300 करोड़ रुपए की कंपनी​

सुनीरा ने धीरे-धीरे 1 बिलियन डॉलर यानी 8300 करोड़ रुपए से अधिक मार्केट कीमत वाली कंपनी खड़ी कर दी।

Credit: Twitter-X

पाकिस्तान की कराची से हैं सुनीरा

सुनीरा मधानी मूल रूप से पाकिस्तान से हैं, उनके माता-पिता कराची से हैं।

Credit: Twitter-X

महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं सुनीरा

सुनीरा मधानी आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं।

Credit: Twitter-X

Thanks For Reading!

Next: इस खूबसूरत शहर में रहने पर मिलेंगे 8 लाख, घर की भी टेंशन नहीं