इसने बनाई पाकिस्तान की 'बुर्ज खलीफा', 8 साल में बनी, असली से इतनी छोटी

Kashid Hussain

Jan 16, 2024

​दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ​

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है। 828 मीटर ऊंची इस इमारत को करीब 12500 करोड़ रु में बनाया गया था

Credit: iStock

​पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत​

मगर क्या आप पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत के बारे में जानते हैं? पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत है बहरिया आइकन टावर

Credit: Twitter

जियो फाइनेंशियल का शेयर गिरा

​बहरिया आइकन टावर​

बहरिया आइकन टावर कराची के पॉश इलाके शाहराह-ए-फ़िरदौसी में मौजूद है। इसकी ऊंचाई 300 मीटर है। बिल्डिंग में 62 मंजिले हैं

Credit: Twitter

​बहरिया टाउन ग्रुप​

बहरिया टाउन ग्रुप इस बिल्डिंग का डेवलपर है। मगर इसकी मेन आर्किटेक्ट है अरशद शाहिद अब्दुल्ला (प्राइवेट) लिमिटेड

Credit: Instagram

​शाहिद अब्दुल्ला​

अरशद शाहिद अब्दुल्ला (प्राइवेट) लिमिटेड के चेयरमैन हैं शाहिद अब्दुल्ला। बहरिया आइकन टावर को 2009 में बनाया शुरू किया गया था

Credit: Times Now Digital

​बनाने की लागत​

ये इमारत बनकर 2017 में पूरी हुई। इसे बनाने की लागत 16.25 करोड़ डॉलर रही

Credit: Twitter

​भारतीय करेंसी में लागत​

16.25 करोड़ डॉलर आज के हिसाब से भारतीय करेंसी में करीब 1350 करोड़ रु बनते हैं

Credit: Facebook

​62 मंजिलों में अपार्टमेंट और कॉर्पोरेट ऑफिस​

इस टावर की 62 मंजिलों में अपार्टमेंट और कॉर्पोरेट ऑफिस हैं। वहीं इससे लगी एक 42 मंजिला रेसिडेंशियल टावर भी तैयार की गई है

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने समुद्र में बना दिया रास्ता, हमलों से अब दुनिया में बढ़ गई टेंशन

ऐसी और स्टोरीज देखें