May 25, 2023

ये है पाकिस्तान का सबसे अमीर बच्चा, 20 की उम्र में चलाता है 6 करोड़ की फेरारी

आशीष कुशवाहा

शमील ज़ाहिद पाकिस्तान के सबसे अमीर बच्चे के रूप में जाने जाते हैं।

Credit: instagram/shameelzahid

ये सबसे बड़े टिकटॉक सितारों में से एक है, जिसके टिकटॉक पर 16 लाख फॉलोवर्स हैं।

Credit: instagram/shameelzahid

अब हर टैबलेट पर होगी एक्सपायरी डेट!

केवल टिकटॉक स्टार होने के कारण नहीं बल्कि इंस्टाग्राम में 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Credit: instagram/shameelzahid

शमील के पिता का आईटी बिजनेस है, लेकिन शमील को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है

Credit: instagram/shameelzahid

20 साल के इस टिक टॉक स्टार के पास लेम्बोर्गिनी, 6 करोड़ की फेरारी, BMW जैसी सुपर कारें हैं

Credit: instagram/shameelzahid

शमील ने पाकिस्तान के कई बड़े ब्रांड के एंबेसडर रह चुके हैं

Credit: instagram/shameelzahid

रिपोर्ट के मुताबिक शमील ज़ाहिद की नेटवर्थ 25-30 करोड़ रुपये है

Credit: instagram/shameelzahid

उन्हें घूमने का शौक है उन्होंने दुबई जैसे शहरों में घूमते हुए पोस्ट भी डाली है।

Credit: instagram/shameelzahid

शमील ज़ाहिद के पास प्राइवेट जेट भी है।

Credit: instagram/shameelzahid

Thanks For Reading!

Next: अप्सरा से कम नहीं हैं पाकिस्तान की ये अमीर महिलाएं, करोड़ों में हैं खेलती