Jan 20, 2024
भारत का सबसे लंबा पुल अटल सेतु खुल गया है। 21.6 किमी या ये पुल 21200 करोड़ रु में बना है
Credit: Twitter
वहीं पाकिस्तान का मलीर रिवर ब्रिज, पड़ोसी देश का सबसे लंबा पुल है, जो सिंध प्रांत में मौजूद है
Credit: Twitter
ये पुल 5 किलोमीटर लंबा है, जबकि इसकी चौड़ाई 19 मीटर है। इसका उद्घाटन 4 फरवरी 2009 को किया गया था
Credit: Twitter
ये पुल तब 120 करोड़ पाकिस्तानी रु में बना था, जो आज भारतीय करेंसी में 35.6 करोड़ रु बनते हैं
Credit: Twitter
यह पुल मलीर नदी के ऊपर से गुजरता है और शाह फैसल टाउन को कोरंगी से जोड़ता है
Credit: Twitter
इस पुल ने सिंध के कोरंगी, लांडी और शाह फैसल टाउन के निवासियों के लिए दूरी 28 किमी कम कर दी
Credit: Twitter
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस ब्रिज को सिटी डिस्ट्रिक्ट गवर्मेंट कराची ने बनाया था
Credit: Twitter
रात में रोशनी के लिए पुल के बीच में आइसोलेशन जोन में स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स