Feb 02, 2025
2025-26 के लिए भारत का 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया
Credit: iStock/X
इस बीच लोग भारत के बजट की तुलना पाकिस्तान के बजट से कर रहे हैं
Credit: iStock/X
बता दें कि भारत का बजट पाकिस्तान से लगभग 11 गुना अधिक है
Credit: iStock/X
हर साल पाकिस्तान अपना बजट जून महीने में पेश करता है और उसका वित्त वर्ष जुलाई से शुरू होता है
Credit: iStock/X
पाकिस्तान ने अपने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14460 अरब पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था, जो भारतीय करेंसी में 4.5 लाख करोड़ रु बनते हैं
Credit: iStock/X
जबकि भारत का बजट 50.65 लाख करोड़ रुपये का है, जो पाकिस्तान के बजट से करीब 11 गुना है
Credit: iStock/X
यानी पाकिस्तान का बजट भारत के बजट के मुकाबले 10 फीसदी से भी कम है
Credit: iStock/X
यानी 1 रु के मुकाबले 10 पैसे से भी कम। लोग दोनों देशों के बजट की खूब तुलना कर रहे हैं
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स