कौन बनाता है 'नकली' क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी, 27 साल से विजेता को नहीं मिली असली

Kashid Hussain

Oct 5, 2023

​क्रिकेट का महामुकाबला​

क्रिकेट का महामुकाबला यानी वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा

Credit: Twitter

​ICC World Cup की ट्रॉफी​

टॉप 10 क्रिकेट टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी और विजेता को चमचमाती ICC World Cup की ट्रॉफी मिलेगी

Credit: Twitter

​ वर्ल्ड कप ट्रॉफी किसने बनाई ​

मगर क्या आप जानते हैं कि इस बार की वर्ल्ड कप ट्रॉफी किसने बनाई है। आइए हम आपको बताते हैं

Credit: BCCL

रणबीर को ED का समन

​एक ही विनिंग ट्रॉफी ​

1996 के बाद 1999 से एक ही विनिंग ट्रॉफी चल रही है

Credit: Twitter

​Garrard & Co​

वर्ल्ड कप की मौजूदा ट्रॉफी को 1999 में लंदन की Garrard & Co ने बनाया था। इस कंपनी को 1735 में George Wickes ने शुरू किया था

Credit: Twitter

किसने किया असल ट्रॉफी को डिजाइन किया​

Garrard & Co के सीनियर डिजाइनर रहे Paul Marsden ने वर्ल्ड कप की असल ट्रॉफी को डिजाइन किया था

Credit: BCCL

असल ट्रॉफी ICC के पास​

ये ट्रॉफी ICC के पास रहती है। जबकि विजेता टीम को इसकी कॉपी दी जाती है, जो असल ट्रॉफी से हूबहू मिलती है

Credit: BCCL

​मेन डिजाइनर David Bedford​

2019 से वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कॉपी लंदन की ही Ottewill बना रही है। ट्रॉफी के मेन डिजाइनर हैं David Bedford

Credit: BCCL

​आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी ​

Ben Filip इस ट्रॉफी को पॉलिश करते हैं । Ottewill ने कई और ट्रॉफी भी बनाई हैं, जिनमें आईसीसी महिला विश्व कप ट्रॉफी भी शामिल है

Credit: Twitter

​इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड​

Ottewill के क्लाइंट में आईसीसी के अलावा, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड, बीबीसी और UEFA शामिल हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेहद अमीर हैं गायत्री जोशी के पति विवेक, मुंबई नगरी में चलता है सिक्का

ऐसी और स्टोरीज देखें