सबका बाप है ये हेलीकॉप्टर, केवल 2 भारतीयों के पास, अंबानी का भी गैराज खाली

Kashid Hussain

Oct 31, 2023

​भारतीय अरबपति बिजनेसमैन​

लगभग सभी भारतीय अरबपति बिजनेसमैन महंगी कारें, घर और दूसरे लग्जरी आइटम खरीदने में बहुत आगे हैं

Credit: BCCL

​प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर​

कई अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर भी हैं। मगर एक खास हेलीकॉप्टर ऐसा है जो केवल 2 भारतीयों के पास है

Credit: BCCL

​Airbus H145 ​

ये है Airbus H145 जिसकी कीमत 100 करोड़ रु है। आरपी ग्रुप के फाउंडर रवि पिल्लई पहले भारतीय हैं, जिन्होंने ये हेलीकॉप्टर खरीदा था

Credit: BCCL

MF की नई कैटेगरी

​रवि पिल्लई की नेटवर्थ​

फोर्ब्स के अनुसार रवि पिल्लई की नेटवर्थ 25809 करोड़ रु है, उनके ग्रुप का बिजनेस भारत के अलावा मिडिल ईस्ट में भी फैला है

Credit: BCCL

​सैफरान एचई एरियल 2सी2 टर्बोशाफ्ट इंजन​

सैफरान एचई एरियल 2सी2 टर्बोशाफ्ट इंजन वाला एयरबस एच145 4-ब्लेड वाला कॉम्पैक्ट हेलीकॉप्टर है जिसमें 2 पायलट और 7 यात्री आ सकते हैं

Credit: BCCL

​टॉप स्पीड 246 किमी प्रति घंटा​

इसकी टॉप स्पीड 246 किमी प्रति घंटे की है, जबकि ये सी-लेवल से 20000 किमी ऊपर तक उड़ सकता है

Credit: BCCL

​यूसुफ अली​

कारटोक के अनुसार पिल्लई के अलावा जिस दूसरे भारतीय अरबपति के पास Airbus H145 है, वो हैं लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली

Credit: BCCL

​यूसुफ की नेटवर्थ​

यूसुफ की नेटवर्थ 56617 करोड़ रु है। उनके ग्रुप का कारोबार 20 से अधिक देशों में फैला है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कभी ज्योतिष पर नहीं करते थे भरोसा, अब भविष्यवाणियों से डेली 30 लाख की कमाई

ऐसी और स्टोरीज देखें