​केवल पानी का जहाज कर सकता है ये काम, न हो तो रूक जाएगी आपकी लाइफ

Prashant Srivastav

Apr 15, 2024

गैस

LNG जैसी गैस की आपूर्ति केवल पानी के जहाज से ही एक देश से दूसरे देश की जाती है।

Credit: istock

पेट्रोल-डीजल

कच्चे तेल को भी इसी तरह दूसरे देश पहुंचाया जाता है। जिससे पेट्रोल-डीजल जैसे ईंधन तैयार होते हैं।

Credit: istock

अनाज

चावल, गेहूं, शक्कर जैसे खाद्य उत्पादों का निर्यात प्रमुख रूप से केवल पानी के जहाज से किया जाता है।

Credit: istock

नमक

नमक का निर्यात बड़े पैमाने पर शिप के जरिए किया जाता है।

Credit: istock

कारें

लग्जरी कारें और जिन देशों में कारों का उत्पादन नहीं होता है, वहां कंपनियां शिप के जरिए ही कारों की सप्लाई करती हैं।

Credit: istock

खनिज

कई खनिजों का निर्यात और आयात शिप के जरिए किया जाता है।

Credit: istock

आयरन-स्टील

इसी तरह आयरन-स्टील का निर्यात और आयात भी शिप से किया जाता है।

Credit: istock

दवाएं

दवाओं में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के साथ दवाओं का निर्यात-आयात भी शिप के जरिए बड़ी मात्रा में किया जाता है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: केवल 45 लाख में इस शख्स ने बनाया घर, खूबसूरती में एंटीलिया को देता है मात

ऐसी और स्टोरीज देखें