युद्ध में उलझे लेबनान में प्याज-टमाटर का रेट कितना, भारत के मुकाबले सस्ता या महंगा

Kashid Hussain

Sep 28, 2024

​महंगाई काफी बढ़ी​

युद्ध में उलझे लेबनान में बीते कुछ सालों में महंगाई काफी बढ़ी है। वहां खाने-पीने की चीजें भी काफी महंगी हैं

Credit: Meta-AI/iStock

​एक किलो प्याज का रेट​

लेबनान में एक किलो प्याज का रेट 58990 लेबनानी पाउंड (LBP) है। भारतीय करेंसी में 58990 LBP सिर्फ 55.12 रु बनते हैं

Credit: Meta-AI/iStock

अनिल अंबानी के फिरेंगे दिन

​लेबनान की करेंसी​

असल में भारतीय रु के मुकाबले लेबनान की करेंसी बहुत कमजोर है। 1 रुपया 1070.25 LBP के बराबर है

Credit: Meta-AI/iStock

​महानगरों में प्याज का रेट​

भारत की बात करें तो महानगरों में प्याज का रेट 60-70 रु प्रति किलो तक पहुंच गया है

Credit: Meta-AI/iStock

​ टमाटर का रेट​

लेबनान में एक किलो टमाटर का रेट 49990 LBP है, जो भारतीय करेंसी में 46.7 रु बनते हैं

Credit: Meta-AI/iStock

​भारत के शहरों में दाम​

भारत के अधिकतर शहरों में एक किलो टमाटर का रेट 70 रु के आस-पास है

Credit: Meta-AI/iStock

​प्याज-टमाटर के रेट कम​

यानी देखा जाए तो इतनी महंगाई के बावजूद भी भारतीय करेंसी में लेबनान में प्याज-टमाटर के रेट कम हैं

Credit: Meta-AI/iStock

​सब्जियों के रेट चढ़े हुए हैं​

इस समय कई कारणों से भारत के प्रमुख शहरों में सब्जियों के रेट चढ़े हुए हैं

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मुंबई में रहने के लिए ये हैं 10 सबसे सस्ते इलाके, जानें फ्लैट की कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें