मुकेश अंबानी की अधूरी ख्वाहिश, काश मैं 30 साल का होता, जानें क्या रह गई कसक

Kashid Hussain

Jul 26, 2023

​मुकेश अंबानी की नेटवर्थ​

7.5 लाख करोड़ रु की नेटवर्थ वाले मुकेश अंबानी किसी परिचय के मोहताज नहीं

Credit: Twitter

​1980 में रिलायंस में शामिल​

1980 में रिलायंस में शामिल होने के बाद मुकेश अंबानी ने इसे नये मुकाम पर पहुंचाया

Credit: BCCL

​मुकेश अब 66 वर्षीय हैं​

मुकेश अब 66 वर्षीय हैं, पर एक बार उन्होंने फिर से 30 साल का बनने की ख्वाहिश जाहिर की थी

Credit: Twitter

​काश मैं अब 30 साल का होता​

2016 में TOI को दिए एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने कहा था कि काश मैं अब 30 साल का होता

Credit: Instagram

Kargil Vijay Diwas

​केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री​

केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने वाले मुकेश को IT के प्रति काफी जुनून है

Credit: iStock

क्या है अंबानी की एजुकेशन

जवानी में उन्हें केमिकल इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने वाले कई लोग थे

Credit: Twitter

​फ्चूयर दिख रहा था​

वे खुद भी केमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते थे, जिसमें उस समय फ्चूयर दिख रहा था

Credit: BCCL

​20 साल होंगे अहम​

मुकेश के मुताबिक आने वाले 20 साल बीते 300 सालों को पछाड़ देंगे। उनका इशारा टेक्नोलॉजी की तरफ था

Credit: BCCL

​ 30 साल का होने की ख्वाहिश ​

शायद इसीलिए उन्होंने 2016 में 30 साल का होने की ख्वाहिश जताई थी

Credit: BCCL

​इंसानों के लिए अहम​

वे टेक्नोलॉजी को इंसानों के जीवन को बेहतर बनाने के नजरिये से देखते हैं

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अनिल अंबानी की तरह एक और अरबपति बर्बादी की ओर, इनका कोई बड़ा भाई भी नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें