ये हैं भारत के सबसे पुराने हलवाई, 229 साल से स्वाद की दीवानगी

Kashid Hussain

Oct 31, 2024

पैकेज्ड मिठाई इंडस्ट्री

भारत में पैकेज्ड मिठाई इंडस्ट्री 6200 करोड़ रु से अधिक की है। दिवाली के समय मिठाई का बिजनेस काफी जबरदस्त रहता है

Credit: X/iStock

सबसे पुराने हलवाई

मगर शायद आप भारत के सबसे पुराने हलवाइयों के बारे में नहीं जानते होंगे। आइए हम बताते हैं

Credit: X/iStock

भगत हलवाई

आगरा में मौजूद भगत हलवाई की शुरुआत 1795 में लेख राज भगत ने की थी। इनकी मिठाई 352 रु से 652 रु तक के पैक में उपलब्ध है

Credit: X/iStock

3.5 से 2 लाख पर पहुंचा ये शेयर

घसीटाराम हलवाई

मुंबई के पंजाबी घसीटाराम हलवाई की शुरुआत 1916 में हुई थी। ये बेसन के लड्डू से लेकर पेड़ा और काजू कतली भी बनाते हैं

Credit: X/iStock

केसी दास

कोलकाता के केसी दास हलवाई की शुरुआत 1866 में हुई थी। इन्होंने 1930 में पहला कैन में पैक रसगुल्ला पेश किया था

Credit: X/iStock

पारसी डेयरी फार्म

मुंबई में है पारसी डेयरी फार्म जिसककी शुरुआत भी 1916 में हुई। ये 80 से अधिक तरह की मिठाई बनाते हैं

Credit: X/iStock

बाशा हलवावाला

चेन्नई के बाशा हलवावाला 85 साल पुराने हैं। इनका शहद में बना हलवा 'दम का रोस्ट' बेहद पॉपुलर है, जिसकी कीमत 480 रु किलो है

Credit: X/iStock

चैना राम सिंधी कन्फेक्शनर्स

चांदनी चौक में है चैना राम सिंधी कन्फेक्शनर्स, जो 1947 में शुरू हुई। पहले ये दुकान लाहौर के अनारकली मार्केट में हुआ करती थी

Credit: X/iStock

कंवरजी मिठाई वाले

चांदनी चौक की पराठे वाली गली में ही हैं कंवरजी मिठाई वाले। ये 1850 में शुरू हुई दुकान है। इसका पिस्ता लौज बेहद फेमस है

Credit: X/iStock

पंजाबी चंदू हलवाई

चंदूलाल बहल कराची से मुंबई आए और 1896 में पंजाबी चंदू हलवाई की शुरुआत की, जिसकी सिंधी जलेबी काफी बिकती है

Credit: X/iStock

आनंद स्वीट्स

1988 में बेंगलुरु में आनंद स्वीट्स की शुरुआत आनंद दयाल दादू ने की, जिसकी बालूशाही और मोतीचूर के लड्डू फेमस हैं

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नोएडा में रहने के लिए टॉप 10 पॉश इलाके, जानिए फ्लैट की कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें