पुरानी दिल्ली में किराए के गैरेज से शुरू हुई Maruti, एक नहीं कई बार बदले नाम

Kashid Hussain

May 16, 2024

​मारुति सुजुकी​

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता और विक्रेता कंपनी है। पैसेंजर कार सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर करीब 42% है

Credit: Twitter/BCCL

​ सुजुकी मोटर के साथ जॉइंट वेंचर ​

1981 में भारत सरकार ने सुजुकी मोटर के साथ जॉइंट वेंचर में मारुति की शुरुआत की थी। तब इसका नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था

Credit: Twitter/BCCL

​58% फीसदी से अधिक हिस्सेदारी​

शुरुआत में सुजुकी मोटर मारुति में छोटी पार्टनर कंपनी थी, मगर आज इसकी हिस्सेदारी 58% फीसदी से अधिक है

Credit: Twitter/BCCL

अडानी पावर में तेजी

​मारुति का इतिहास​

मगर मारुति का इतिहास 1981 से पुराना है। 1971 में मारुति मोटर्स की शुरुआत हुई थी। इसके पहले एमडी संजय गांधी थे

Credit: Twitter/BCCL

​सस्ती कारों के प्रोडक्शन का आइडिया​

सरकार 1950 के दशक से ही सस्ती कारों के प्रोडक्शन पर विचार कर रही थी। 1968 में संजय पढ़ाई करके भारत लौटे

Credit: Twitter/BCCL

​औद्योगिक विकास मंत्रालय के पास आवेदन​

1 दिसंबर 1968 को, संजय गांधी ने छोटी कार बनाने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट के लिए औद्योगिक विकास मंत्रालय के पास आवेदन किया

Credit: Twitter/BCCL

​पुरानी दिल्ली में किराए का गैरेज ​

मंजूरी मिलने पर उन्होंने पुरानी दिल्ली में रोशनआरा बाग के पास एक किराए के गैरेज में ऑपरेशन शुरू करके अपना ऑटोमोटिव प्रोजेक्ट शुरू किया

Credit: Twitter/BCCL

​297 एकड़ जमीन खरीदी​

फिर संजय ने मारुति फैक्ट्री लगाने के लिए गुरुग्राम में लगभग 12,000 रुपये प्रति एकड़ की कीमत पर 297 एकड़ जमीन खरीदी

Credit: Twitter/BCCL

​1974 में लाइसेंस मिला​

1972 में मारुति की पहली कार का प्रोटोटाइप तैयार हुआ। 1973 में कारों का प्रोडक्शन शुरू हुआ। 1974 में मारुति को इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला

Credit: Twitter/BCCL

​मारुति को डिजॉल्व करने का ऑर्डर​

इमरजेंसी के दौरान संजय की राजनीति में भागीदारी और 1977 में इंदिरा गांधी की हार के बाद 1978 में एक अदालत ने मारुति को डिजॉल्व करने का ऑर्डर दिया

Credit: Twitter/BCCL

​मारुति का नियंत्रण​

1980 में इंदिरा की सत्ता में वापसी के बाद भारत सरकार ने हस्तक्षेप किया और मारुति का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया

Credit: Twitter/BCCL

​2007 में सरकार ने पूरी हिस्सेदारी बेची​

2003 में सरकार ने मारुति में अपनी कुछ हिस्सेदारी सुजुकी मोटर कॉर्प को बेच दी। फिर 2007 में इससे पूरी तरह बाहर निकल गयी

Credit: Twitter/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कौन है 5 स्टार होटलों का बादशाह, ताज-ओबेरॉय से भी निकल गया आगे

ऐसी और स्टोरीज देखें