टाटा-बिड़ला नहीं ये हैं भारत के पहले अरबपति, बनाया था पहला एयरपोर्ट और खुद की रेलवे

Kashid Hussain

Jun 14, 2023

टाटा या बिड़ला नहीं बल्कि मीर उस्मान अली खान आजाद भारत के पहले अरबपति थे

Credit: Twitter/istock

अप्रैल 1886 में जन्मे मीर उस्मान अली खान हैदराबाद रियासत के आखिरी निजाम थे

Credit: Twitter

आधुनिक हैदराबाद के आर्किटेक्ट के नाम से मशहूर उस्मान ने भारत की पहली एयरलाइन बनाई थी

Credit: Twitter/Istock

उस्मान को भारत का पहला एयरपोर्ट बनाने का भी श्रेय जाता है

Credit: iStock

बच्चा बनेगा करोड़पति

1940 के आस-पास उस्मान अली की नेटवर्थ 2 अरब डॉलर थी, जो आज 2.94 लाख करोड़ रु होती

Credit: Twitter

उस समय उस्मान की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती थी

Credit: Twitter/Istock

शासन के दौरान उस्मान ने अपनी रेलवे, हैदराबाद हाई कोर्ट और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद बनाया था

Credit: iStock

उस्मान की रईसी ऐसी थी कि वे 185-कैरेट के हीरे को पेपरवेट की जगह रखते थे

Credit: iStock

उन्होंने Queen Elizabeth II को उनकी शादी पर हीरे का हार और ब्रोच गिफ्ट में दिया था

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के Expressway जो आपका सफर कर देंगे आसान

ऐसी और स्टोरीज देखें