Mar 13, 2025

सैलरी में नहीं इनका कोई जवाब, एक बार लगी जॉब फिर तो बस ऐश ही ऐश!

Ashish Kushwaha

​​गूगल, मेटा ​​

गूगल, मेटा का नाम भले टॉप IT कंपनियों में आता हो लेकिन सैलरी के मामले में यह पिछडती हुई नजर आ रही है।

Credit: iStock

​​सैलरी के मामले में कौन सी कंपनियां टॉप​​

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सैलरी के मामले में कौन सी कंपनियां टॉप हैं। यदि नहीं हम इसी के बारे में बता रहे हैं।

Credit: iStock

​​कौन सी कंपनी सबसे अधिक सैलरी देती है?​​


कॉर्पोरेट ट्रैकर के मुताबिक सैमसंग 2024 में औसत सैलरी देने में टॉप कंपनियों में सबसे आगे है।

Credit: iStock

​​सैलरी देने में सैमसंग नंबर 1​​


सीईओ स्कोर के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2024 में प्रत्येक एक्सटर्नल डायरेक्टर को औसतन 183.3 मिलियन वॉन या 126,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया।

Credit: iStock

You may also like

हल्दीराम को खरीदने के घमासान में किसने म...
रॉबर्ट कियोसाकी खूब देते हैं अमीरी का ज्...

​​दूसरी सबसे अधिक सैलरी देने वाली कंपनी कौन​​


एसके टेलीकॉम दूसरे स्थान पर रहा, जिसने औसतन 156.8 मिलियन वॉन का पेमेंट दिया।


Credit: iStock

​एसके हाइनिक्स​​

इसके बाद एसके हाइनिक्स (153.7 मिलियन), एसके कॉर्प (152 मिलियन) और एसके स्क्वायर (146 मिलियन) का स्थान रहा।

Credit: iStock

​​टॉप चार कंपनियां कौन सी हैं?​​


पिछले साल 29 कम्पनियों ने डायरेक्टर्स को हर साल 100 मिलियन वॉन से अधिक का भुगतान किया, जिनमें से 26 सैमसंग, एस.के., हुंडई मोटर और एल.जी. की सहयोगी कम्पनियां थीं।

Credit: iStock

​​उनके कितने सहयोगी हैं?​​


दक्षिण कोरिया की टॉप चार फर्मों में 13 सह���ोगियों के साथ निदेशक सैलरी में सैमसंग समूह सबसे आगे रहा, उसके बाद एसके (9), हुंडई मोटर (2) और एलजी (2) का स्थान रहा।


Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हल्दीराम को खरीदने के घमासान में किसने मारी बाजी! टाटा को भी पछाड़ा, नया नाम कर देगा हैरान

ऐसी और स्टोरीज देखें