Mar 13, 2025
गूगल, मेटा का नाम भले टॉप IT कंपनियों में आता हो लेकिन सैलरी के मामले में यह पिछडती हुई नजर आ रही है।
Credit: iStock
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि सैलरी के मामले में कौन सी कंपनियां टॉप हैं। यदि नहीं हम इसी के बारे में बता रहे हैं।
Credit: iStock
कॉर्पोरेट ट्रैकर के मुताबिक सैमसंग 2024 में औसत सैलरी देने में टॉप कंपनियों में सबसे आगे है।
Credit: iStock
सीईओ स्कोर के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2024 में प्रत्येक एक्सटर्नल डायरेक्टर को औसतन 183.3 मिलियन वॉन या 126,000 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट किया।
Credit: iStock
एसके टेलीकॉम दूसरे स्थान पर रहा, जिसने औसतन 156.8 मिलियन वॉन का पेमेंट दिया।
Credit: iStock
इसके बाद एसके हाइनिक्स (153.7 मिलियन), एसके कॉर्प (152 मिलियन) और एसके स्क्वायर (146 मिलियन) का स्थान रहा।
Credit: iStock
पिछले साल 29 कम्पनियों ने डायरेक्टर्स को हर साल 100 मिलियन वॉन से अधिक का भुगतान किया, जिनमें से 26 सैमसंग, एस.के., हुंडई मोटर और एल.जी. की सहयोगी कम्पनियां थीं।
Credit: iStock
दक्षिण कोरिया की टॉप चार फर्मों में 13 सह���ोगियों के साथ निदेशक सैलरी में सैमसंग समूह सबसे आगे रहा, उसके बाद एसके (9), हुंडई मोटर (2) और एलजी (2) का स्थान रहा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स