Jun 8, 2024

नॉनवेज थाली हो गई सस्ती, वेज थाली हुई महंगी, जानें कैसे

Ramanuj Singh

शाकाहारी थाली

मई 2024 में शाकाहारी भोजन की थाली की कीमत बढ़ गई। क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री महंगी हो गई।

Credit: Canva

मांसाहारी थाली

मई 2024 में नॉनवेज थाली की कीमत में गिरावट हो गई है। क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती हुई।

Credit: Canva

क्रिसिल की रिपोर्ट में ये बात आई सामने

मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस फर्म क्रिसिल की मासिक रोटी चावल दर रिपोर्ट से शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमतें सामने आई।

Credit: Canva

मई में 9% महंगी हुई शाकाहारी थाली

मई में शाकाहारी थाली 9 प्रतिशत महंगी हो गई है। जिसकी कीमत मई में बढ़कर 27.8 रुपये प्रति प्लेट हो गई, पिछले साल इस महीने 25.5 रुपये थी

Credit: Canva

इनकी कीमतें बढ़ने से महंगी हुई वेज थाली

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक मई में प्याज, टमाटर और आलू समेत अन्य सब्जियों की कीमतों बढ़ने से शाकाहारी थाली महंगी हो गई।

Credit: Canva

इनकी कीमतों में इतना आया उछाल

टमाटर की कीमतों में 39%, आलू में 41%, प्याज में 43%,चावल में 13% और दालों में 21% की बढ़ोत्तरी के चलते शाकाहारी थाली की कीमतों में उछाल दर्ज हुआ।

Credit: Canva

चिकन की कीमत कम होने से सस्ती हुई नॉन-वेज थाली

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉयलर चिकन की कीमत में नरमी से मांसाहारी थाली की कीमत कम हो गई।

Credit: Canva

इतनी घटी चिकन की कीमत

मांसाहारी थाली में 50% चिकेन होता है, चिकेन की कीमत में 16% की गिरावट के चलते मई में मांसाहारी थाली की कीमत घटकर 55.9 रुपए पर आ गई।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: आंध्र प्रदेश में कितने उद्योग, किन-किन चीज का होता है उत्पादन