Apr 25, 2024

नोएडा के ये 7 इलाके सबसे महंगे, यहां पर तो 1 वर्ग फुट के लिए चुकाने होंगे 11900 रुपए

Ramanuj Singh

​नोएडा में बढ़ी घरों की डिमांड​

लंबे समय से घरों की डिमांड में मंदी के बाद 2024 में इसकी डिमांड बढ़ गई है। नोएडा में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रियल एस्टेट बाजार में बूम नजर आ रहा है।

Credit: BCCL/Canva

​नोएडा के 7 इलाकों की सबसे अधिक डिमांड​

मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक डिमांड में 5.7% की वृद्धि देखी गई है। नोएडा के 7 इलाकों की सबसे अधिक घरों की डिमांड बढ़ी है।

Credit: BCCL/Canva

​अट्टा मार्केट यानी मेन नोएडा​

नोएडा का सबसे पुराना इलाका दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अन्य इलाकों के जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां प्रॉपर्टी 11,500 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​जेपी ग्रीन्स​

जेपी ग्रीन्स में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की वजह से घरों की डिमांड बढ़ गई। यहां प्रॉपर्टी 9,500 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​नोएडा एक्सप्रेस-वे​

नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रोपर्टी की कीमतों में उछाल देखा गया क्योंकि यहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं दी गई हैं। यहां प्रॉपर्टी की कीमत औसत 9,500 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​दादरी मेन रोड पर प्रॉपर्टी की कीमत​

प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि के मामले में पिछले वित्त वर्ष में दादरी मेन रोड तीसरे स्थान पर था और इस वित्तीय वर्ष में भी उसी स्थान पर है। यहां प्रॉपर्टी की कीमत 11900 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​नोएडा एक्सटेंशन​

नोएडा एक्सटेंशन यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड में उछाल देखा गया। यहां प्रॉपर्टी की कीमत 9,100 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​नोएडा FNG के पास​

नोएडा के एक नए इलाके फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) के पास घरों और इलाकों को कुछ महीने पहले नया रूप दिया गया था, जिसकी वजह से सकारात्मक वृद्धि दर्ज की। यहां प्रॉपर्टी की कीमत 8800 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

​नोएडा परी चौक के आस-पास​

नोएडा एक्सप्रेसवे साउथ यानी परी चौक की तरफ में घरों की डिमांड ज्यादा देखी गई। यहां प्रॉपर्टी 7400 रुपए प्रति वर्ग फुट है।

Credit: BCCL/Canva

Thanks For Reading!

Next: इसने दिया पुरुषों को स्ट्रेचेबल जींस,मामी के 10 हजार को बना दिया 1000 करोड़