Jul 11, 2024
आजादी के समय (वर्ष 1947) हैदराबाद के निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान भारत ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते थे।
Credit: commons-wikimedia
वर्ष 1947 में हैदराबाद के निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान की कुल संपत्ति करीब 17.5 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी।
Credit: commons-wikimedia
मशहूर इतिहासकार डॉमिनिक लापियर और लेरी कॉलिंस अपनी चर्चित किताब ‘फ्रीडम एड मिडनाइट’ के मुताबिक आजादी के वक्त 20 लाख पाउंड से ज्यादा कैश रकम रही होगी।
Credit: commons-wikimedia
मशहूर टाइम मैगजीन ने फरवरी 1937 के अंक में हैदराबाद के निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान को फ्रंट पेज पर जगह देते हुए उन्हें दुनिया का सबसे अमीर आदमी करार दिया था।
Credit: commons-wikimedia
पुस्तक ‘फ्रीडम एड मिडनाइट’ के मुताबिक हैदराबाद के निजाम नवाब मीर उस्मान अली खान के पास मशहूर ‘जैकब’ हीरा था, जो 280 कैरेट का था।
Credit: commons-wikimedia
पुस्तक ‘फ्रीडम एड मिडनाइट’ के मुताबिक निजाम के बाग में सोने की ईंट से लदे ट्रक खड़े रहते थे। महल में हीरे-जवाहरात रखने की जगह नहीं बची थी।
Credit: commons-wikimedia
पुस्तक ‘फ्रीडम एड मिडनाइट’ के मुताबिक नीलम, पुखराज, हीरे, मोती निजाम के फर्श पर बिखरे पड़े रहते थे।
Credit: commons-wikimedia
पुस्तक ‘फ्रीडम एड मिडनाइट’ के मुताबिक हैदराबाद के निजाम के पास इतने मोती थे कि लंदन के पिकैडिली सर्कस के सारे फुटपाथ उनके मोतियों से ढंक जाते।
Credit: commons-wikimedia
Thanks For Reading!
Find out More