Apr 5, 2024
नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर (NMACC) अपनी पहली सालगिरह मनाने के मौका पर चर्चा में रहा है।
Credit: Instagram/nmacc
इससे भी ज्यादा चर्चा नीता अंबानी ने जो सिल्क की बनारसी ब्रोकेड साड़ी पहनी वह चर्चा में रही।
Credit: Instagram/nmacc
इस साड़ी को बनाने में 40 दिन लग गए। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इसे साड़ी को बनाने वाला कौन शख्स है।
Credit: Instagram/nmacc
यह चमत्कार स्वदेश के कारीगरों की 40 दिनों की मेहनत का नतीजा है।
Credit: Instagram/nmacc
हम आपको बता दें कि इस साड़ी को फैशन स्टाइलिस्ट विजय मौर्या और शगुन मौर्या की टीम ने बनाकर तैयार किया है।
Credit: Instagram/nmacc
बनारसी ब्रोकेड साड़ी की कीमतें ऑनलाइन मार्केट में 524 रुपये से 22,445 रुपये के बीच है।
Credit: Instagram/nmacc
नीता अंबानी अक्सर अपनी साड़ियों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
Credit: Instagram/nmacc
इसके अलावा वह अपने मेकअप अर्टिस्ट को 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति दिन फीस देने को लेकर भी न्यूज में रहीं।
Credit: Instagram/nmacc
Thanks For Reading!
Find out More