नीता अंबानी और प्रीति अडानी में कौन ज्यादा अमीर, जानें दोनों के पास कितनी दौलत

Kashid Hussain

Apr 15, 2024

​अंबानी की नेटवर्थ​

मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें और गौतम अडानी 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अंबानी की नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ और अडानी की 6.72 लाख करोड़ है

Credit: BCCL/TNN

​नीता अंबानी की पर्सनल नेटवर्थ​

इनकी पत्नियां भी कम अमीर नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नीता अंबानी की पर्सनल नेटवर्थ करीब 25000 करोड़ रु है

Credit: BCCL/TNN

इजराइल में इनका बिजनेस

​प्रीति अडानी की नेटवर्थ​

जीक्यू इंडिया के मुताबिक प्रीति अडानी की नेटवर्थ करीब 8330 करोड़ रु है। प्रीति एक डॉक्टर हैं

Credit: BCCL/TNN

​अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष​

अडानी अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी पत्नी को देते हैं। प्रीति भारत के सबसे बड़े नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन में से एक अडानी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं

Credit: BCCL/TNN

​रिलायंस फाउंडन की चेयरपर्सन​

वहीं नीता अंबानी रिलायंस फाउंडन की चेयरपर्सन हैं। वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल रही हैं

Credit: BCCL/TNN

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

नीता धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की भी चेयरपर्सन हैं

Credit: BCCL/TNN

​मोतियों के नेकलेस​

प्रीति के पास मोतियों के नेकलेस, लेदर स्ट्रैप वाली घड़ियां और महंगी साड़िया हैं

Credit: BCCL/TNN

​हैंडबैग और सैंडल​

वहीं नीता के पास 90 करोड़ की ऑडी ए9 कैमलिन समेत कई कारें, महंगी साड़ियां, हैंडबैग और सैंडल हैं

Credit: BCCL/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धीरूभाई से लेकर रतन टाटा तक, ये हैं सबसे सफल भारतीय अरबपतियों की पहली नौकरी

ऐसी और स्टोरीज देखें