Jan 30, 2024

कभी होम डेकोरेशन करती थीं वित्त मंत्री, जानें आज कितने घर-गाड़ी और ज्वैलरी

Ashish Kushwaha

​अंतरिम बजट-2024​

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट-2024 पेश करेंगी।

Credit: Twitter

निर्मला सीतारमण नेटवर्थ​

लेकिन क्या आप उनके पास कितनी संपत्ति है उसके बारे में जानते हैं।

Credit: Twitter

BLS E-Services IPO

​सेल्सपर्सन का भी काम कर चुकी हैं निर्मला​

सीतारमण ने हैबिटेट (लंदन में एक होम डेकोर स्टोर) में सेल्सपर्सन के रूप में काम किया। उन्होंने एग्रीकल्चर इंजीनियर्स एसोसिएशन (यूके) के एक अर्थशास्त्री के असिस्टेंट के रूप में भी काम किया। सोर्स- इंडिया टाइम्स

Credit: Twitter

इतने रुपये का घर

उनके पास 1,70,51,400 रुपये का अपने पति के साथ संयुक्त रूप से घर है।

Credit: Twitter

जमीन की कीमत

निर्मला सीतारमण के पास 17,08,800 रुपये की जमीन है।

Credit: Twitter

​सीतारमण का स्कूटर​

सीतारमण के पास 28,200 रुपये का स्कूटर और एक बजाज चेतक स्कूटर है। उनके पास खुद की कार नहीं है।

Credit: Twitter

कितना सोना और चांदी

इसके अलावा उनके पास ज्वेलरी के रूप में 14,49,000 रुपये का सोना और 3,97,987 रुपये चांदी है।

Credit: Twitter

बैंक में कितना पैसा

उनके पास बैंक में 35,52,666 रुपये की डिपॉजिट, PPF में 1,59,763 रुपये, म्यूचअल फंड में 5,80,424 रुपये लगे हैं। सोर्स- पीएम इंडिया वेबसाइट

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ऐसे होते हैं पाकिस्तान के नकली नोट, अब असली होने जा रहे हैं बंद