Mar 28, 2024

निर्मला बोलीं मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं, जानें वित्त मंत्री के पास कितनी दौलत

Ashish Kushwaha

​केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण​

टाइम्स नाउ समिट- इंडिया अनस्टॉपेबल के मंच पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की वजह बताई।

Credit: BCCL

​​चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं​

अपने लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं क्योंकि, चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं।

Credit: BCCL

​वित्त मंत्री सीतारमण की संपत्ति​

ऐसे में हम आपको वित्त मंत्री सीतारमण कितनी संपत्ति की मालकिन उसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: BCCL

​निर्मला सीतारमण की नेटवर्थ​

माईनेता इन्‍फो वेबसाइट के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार 396 रुपये है।

Credit: BCCL

कितना सोना और चांदी ​

उनके पास 315 ग्राम सोना है। सोने के अलावा वित्‍त मंत्री के पास 2 किलो चांदी भी है। निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं है।

Credit: BCCL

​बजाज चेतक स्कूटर की कीमत​

उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है। इसकी कीमत 28,200 रुपये है।

Credit: BCCL

​​अचल संपत्ति​

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्‍य 1,87,60,200 रुपये है।

Credit: BCCL

​पर्सनल लोन​

सीतारमण के नाम पर 3,50,000 का एक पर्सनल लोन है। इसके अलावा 30,44,838 का दूसरा लोन भी है।

Credit: BCCL

कैश और एफडी

राज्‍यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 17,200 रुपये कैश और बैंक एफडी के तौर पर 45,04,479 रुपये हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: गन्ना के उत्पादन में भारत नहीं, ये देश है नंबर 1, पाकिस्तान का कौन स्थान